यूपी के डीजी ने किया मुंबई में एस जी टी स्कूल का उद्घघाटन

सीबीएससी और स्टेट बोर्ड की शिक्षा का नया केंद्र नागावं

मुश्ताक खान/मुंबई। बतौर मुख्य अतिथि एस जी टी इंटरनेशनल स्कूल (SGT International School) की पांचवीं शाखा का उद्घघाटन उत्तर प्रदेश के (डीजी) आई पी एस ऑफिसर विजय कुमार (IPS Officer Vijay Kumar) ने दहिसर के नागावं में फिता काटकर किया।

इस अवसर पर इदरीस निजामी, कैप्टेन अविनाश सिंह (एयर इंडिया) बलराम परशुराम पाटिल, भरत कालू भोईर, राजेश रुस्तगी, अमजद अली समानी, भरत कृष्णा भोईर, सतीश शेट्टी के अलावा एस जी टी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश गुलाब तुपे और वाईस चेयरमैन उत्कल धोंडीराम घाटगे आदि गणमान्य मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार एस जी टी इंटरनेशनल स्कूल (सावित्रीबाई गुलाब तुपे इंटरनेशनल स्कूल) की स्थापना 12 जून 2020 में हुई थी। शनिवार को उत्तर प्रदेश के (डीजी) विजय कुमार के हाथों एस जी टी इंटरनेशनल स्कूल की पांचवीं शाखा का उद्घघाटन फिता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

उद्घघाटन समारोह में डीजी विजय कुमार ने कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है, इसमें मां सरवस्ती का वास होता है। इस मंदिर में तपस्या करने वाले विद्यार्थी ही सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ पते है।

वहीं इस स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष रमेश गुलाब तुपे ने कहा कि आज मैंने अपने स्कूल की पांचवी शाखा का शुभारंभ एक आई पी एस अधिकारी से कराया है। ताकि छात्रों के अभिभावकों को यह संदेश दिया जा सके की मेरा उद्देश्य क्या है।

दर असल मैं चाहता हूं कि देश का हर बच्चा शिक्षित और कर्मयोगी हो ताकि भारत प्रगति पथ पर आगे बढ़े व विश्व पटल पर इस स्कूल के साथ -साथ देश का नाम रौशन करे।

संस्थापक अध्यक्ष रमेश तुपे ने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों के मद्देनजर ग्रुप ऑफ एस जी टी इंटरनेशनल स्कूलों में सी बी एस सी के साथ -साथ स्टेट बोर्ड की भी शिक्षा मुहैया कराई जाती है। एक सवाल के जवाब में तुपे ने कहा कि हमारे ग्रुप ऑफ स्कूलों की लगभग सभी शाखाएं शहर से दूर ही हैं।

इतना ही नहीं मौजूदा समय में देश के स्कूलों की फीसों की तुलना में हमारी सभी शाखाओं में सबसे कम फीस ली जाती है। इनमें कुछ विधार्थियों को ट्रस्ट (Trust) की तरफ से भी सहयोग किया जाता है।

बहरहाल ग्रुप ऑफ एस जी टी इंटरनेशनल स्कूल की पांचवीं शाखा के उद्घघाटन समारोह में डी जी विजय कुमार के आलावा हाफिज अब्दुल खान, अब्दुल हलीम खान, अरविंद सिंह,प्रसाद पाटिल, जनार्धन कोंडविलकार, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, एड. माधव तिवातने, संतोष असावले, गौरव जहागीदार, चित्रेश कुमार सेन, अशरफ अली खान, रवि गोवारी, प्रधानाचार्य शोएभ सैयद और उत्क्ल घाडगे आदि गणमान्य मौजूद थे।

 303 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *