यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस माइक्रो कार्यालय का उद्घघाटन

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (United India insurance company Limited) की माइक्रो कार्यालय का उद्घघाटन बिहार -झारखंड के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक उमाकांत लेंका, बोकारो मंडल कार्यालय के वरीय मंडल प्रबंधक के के रॉय तथा फुसरो नगर पर्षद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर बिहार झारखंड के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक उमाकांत लेंका ने कहा कि आज के समय में सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, सरल सुरक्षा बीमा अवश्य करानी चाहिए।

ये स्वास्थ्य संबंधी बीमारी और दुर्घटना के कारण हुए इलाज के खर्च तथा मृत्यु की स्थिति में परिजनों के लिए काफी मददगार साबित होती है। बोकारो मंडलीय कार्यालय के मंडल प्रबंधक के के रॉय ने कहा कि सरकारी चार कंपनी साधारण बीमा के अंतर्गत कार्यरत हैं।

जिसमे यूनाइटेड इंडिया पूरे देश मे अपना दूसरा स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिला तो आने वाले समय में हम 1 नम्बर में होंगे। रॉय ने वाहनों की बीमा में ऐड ऑन कवर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बोकारो मंडल के अधिकारी संजय कुजूर ने विस्तार पूर्वक कंपनी के बारे में बताया।

फुसरो नप अध्यक्ष राकेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि फुसरो नगर पर्षद के अंदर सरकारी बीमा कार्यालय खुलने से आम लोगो को सुविधा होगी।

साथ ही कहा कि कंपनी लोगो को उचित प्रीमियम भुगतान पर अच्छी सुविधा दे तो हम भी हर संभव सहयोग करने को तत्पर रहेंगे। मंच का संचालन वरिष्ठ बीमा सलाहकार कृष्ण कुमार चांडक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन फुसरो माइक्रो इंचार्ज सीमा मुंडारी ने किया।

इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विजय सिंह, अमित सिंह, राजेश राठी, छितरमल अग्रवाल, अमर चांडक, उदय सिंह, ओम शंकर सिंह, सतीश प्रसाद, विक्की सिंह चौहान, शम्भू यादव, राजन साव, ललन सिंह, उमेश रवानी, रमेश स्वर्णकार, आलोक कुमार, रघुनंदन केवट, राजीव कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *