वाशी में दिखेगा कैट शो

प्रदर्शनी में दिखेंगी विश्व के विभिन्न प्रजाति की बिल्लियां

 प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बिल्ली प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। घरेलू पालतू जानवरों में सबकी लाडली बिल्ली मौसी ही होती है। इसे देखते हुए फिलाइन क्लब ऑफ़ इंडिया (Philline Club of India)   द्वारा नवी मुंबई (Mumbai) के सिडको भवन में कैट शो का भव्य आयोजन 22 मई को किया गया है।

इस शो में दुनियाभर से तकरीबन 78 प्रजातियों की बिल्लियां आने वाली हैं। इनमें भारत (India) से 42 प्रजातियों की बिल्लियों का समावेश होगा।

गौरतलब है कि नीले, भूरे आंखों व झुब्बेदार मुछे और लम्बी पूंछ वाले बिल्ले और बिल्लियों के बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

बचपन की कुछ बातें मैं इसमें साझा करता हूं, अक्सर खाना खिलाते समय माँ जब कौए और चिड़ियों को पुकारती थी तब इन पंछियों के साथ हमें म्याऊ यानि बिल्ली की भी याद दिलाया करती थी। बिल्ली वैसे कहा जाये तो स्वभाव से शांत, निरुपद्रवी और सभी के बीच लाडली पालतू प्राणी रही है।

शेर की मौसी कहे जाने वाली बिल्लियों की पूरे विश्व में अनेक प्रजातियां हैं। विश्व की सारी प्रजातियों की बिल्लियां एक ही छत के निचे आने वाली हैं।

22 मई को वाशी नवी मुंबई के सिडको भवन में होने वाले कैट शो (Cat show) के प्रदर्शनी में फिलाइन क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित यह शानदार कैट शो विश्वभर के बिल्ली प्रेमियों के लिए एक आनद भरा उपहार होगा। इस खबर से लोगों में बिल्लियों के बारे में व उनका खान पान तथा उनकी सही देखभाल के बारे में जानकारी देना ही इस शो का उद्देश्य है।

बता दें कि पुरे विश्व में बिल्लियों की तकरीबन 78 प्रजातियां हैं। इनमें से हमारे भारत देश में 42 प्रजाति पाई जाती है। इन्हीं भारतीय भटके बिल्लियों का नामकरण फिलाइन संघटन ने इण्डेमाउ किया है। यह इण्डेमाउ भी इस कैट शो में शामिल होने वाली है।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से (Through this exhibition ) बिल्ली प्रेमीयो को पर्शियन बंगाली क्लासिक लॉन्ग हेअर, एक्जोटिक शॉर्ट हेअर, मेंन कुन जैसी 300 से भी अधिक बिल्लियां देखने को मिलेगी। इसी कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय स्तर के 3 परिक्षक भी उपस्थित रहने वाले है, जिनके सामने देशभर के बिल्ली प्रेमी अपनी बिल्लियों का प्रदर्शन करेंगे।

इस शो में हिस्सा लेने के लिए बिल्लियों के गार्डियन को नाम मात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क (Registration fee) का भुगतना करना पड़ेगा। “यह जानकारी फिलाइन क्लब के अध्यक्ष साकिब पठान ने दी।

“वाशी में आयोजित इस कैट शो का खास आकर्षण यानि इसी समारोह में फिलाइन क्लब और व्हिस्कास के संयुक्त प्रयत्नों से बिल्ली दत्तक अभियान भी चलाया जाने वाला है।

जिन बिल्ली प्रेमियों को विशिष्ट प्रजाति की बिल्ली को दत्तक लेना है उनकी संस्था के द्वारा पारिवारिक, आर्थिक तथा सामाजिक स्तर पर जाँच करने के बाद ही बिल्ली उन्हें दत्तक दी जाने वाली है।

इस अभियान में बिल्लियों के लिए काम करने वाली संघटन प्राणि मित्र संस्था और कैट फील्ड्स इनका भी योगदान रहेगा। “मार्स केअर की संचालिका वसुधा झा ने कहा बिल्लियों के लिए विविध प्रकर के खान पान स्टाल प्राणियों से सम्बंधित उत्पाद विश्व के नाम चीन प्राणितग्य, आदि।

और बिल्ली प्रेमी जैसे लोग इस शो में शामिल होने वाले है, और स्कूल के बच्चों के लिए ये शो बिलकुल मुफ्त रहेगा। बिल्लियों का आकर्षण रहने वाले सभी बिल्ली प्रेमियों के लिए यह शो याने एक आनंद भरी यात्रा ही होगी।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *