बेरोजगारी मजदूरों का ज्वलंत मुद्दा है-मो.इसराफिल

स्लरी सेल में हस्तलदनी की मांग को लेकर सैकड़ो मजदूरों ने किया बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा वाशरी में स्लरी सेल में पे-लोडर से लदाई के बदले हस्तलदनी से लदाई की मांग को लेकर क्षेत्र के सैकड़ो महिला-पुरुष मजदूरों ने 12 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया।

बैठक कथारा वाशरी स्लरी प्वाइंट के समीप असंगठित मजदूर युनियन इंटक के बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस की अध्यक्षता में तथा मुर्शीद आलम के संचालन में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकोमसं ददई गुट के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मो. इसराफिल उर्फ बबुनी ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का ज्वलंत मुद्दा बेरोजगारी है। इसे दूर करना हम सबों की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि काफी मशक्कत के बाद पांच वर्षो का लंबा इन्तजार के बाद कथारा वाशरी में स्लरी सेल चालू किया गया है।

जिसमें प्रबंधन द्वारा हस्तलदनी के बजाय पे-लोडर से लोडिंग का निर्णय लिया गया है। ऐसे में मजदूरों को उनका हक मिले और यहाँ सेल भी सुचारु रुप से चले, यही हम सबों का उद्देश्य है।

असंगठित मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो देश की तस्वीर बदलने तथा वास्तविक आजादी की बात कही थी, वह वास्तव में हो रहा है। लोगों को भूखे रहने और बेरोजगार रहने की आजादी मिली है।

बानगी के तौर पर सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के 232 निजी सुरक्षा गार्डों, 200 प्लांट क्लीनिंग मजदूर, एक हजार विभिन्न ठेका कार्यो से जुड़े मजदूरों तथा आसपास के पांच हजार से अधिक मजदूरों का अधिकार छीन लिया गया। उन्हें पुरी तरह बेरोजगार कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस मुद्दे को लेकर कई बार आन्दोलन का आह्वान किया गया। कोई नहीं जुड़ा। जैसे ही स्लरी सेल की बात सामने आयी, कि सरगर्मी बढ़ गया। उन्होंने उपस्थित मजदूरों से कहा कि केवल स्लरी सेल से सभी को रोजगार नहीं मिलने वाला है। अन्य मोर्चो पर भी सभी को मिलकर लड़ाई लड़ने की जरुरत है।

आस ने कहा कि हमारी मांगो में कथारा वाशरी से स्लरी और रिजेक्ट दोनों सेल चालू कराना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ऐसे ही नहीं स्लरी सेल चालू किया है। यहां पांच लाख टन से अधिक स्लरी जमा है, जो दामोदर नदी को प्रदूषित कर रहा है। इसी भय से प्रबंधन स्लरी सेल चालू किया है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन उनकी मांगो को पुरा नहीं करती है तो इस क्षेत्र का पूरा चक्का जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी जो बिडिंग आयी है उसमें पे-लोडर से लदाई का वे विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगली बिडिंग बिना हैंड लोडिंग के नहीं चलने दिया जाएगा।

राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि जैसी व्यवस्था अन्य क्षेत्रों के रोड सेल में है वैसी हीं व्यवस्था यहां भी प्रबंधन को लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि एक उद्योगपति यहां का करोड़ों रुपये लूट कर चला गया, वह पैसा केवल और केवल यहां के मजदूरों का था।

इस अवसर पर वकील अंसारी, जावेद अख्तर, यदु गोप, शकील अंसारी, मो अयूब, सुरेन्द्र सिंह, कलाम आजाद, इम्तियाज अंसारी, आशा देवी आदि ने संबोधित किया।

मौके पर जिआउल हक, चंद्र कुमार मिश्रा, परवेज आलम, मो मोबारक अंसारी, जालिम अंसारी, अनिल कुमार यादव, आबिद अंसारी, मो सद्दाम अंसारी, दशरथ गोप, प्रदीप करमाली, रामप्रसाद करमाली, मेराज अंसारी, सुनील प्रजापति, रॉकी यादव, नितीश यादव, फुलचंद महतो, प्रेमकुमार करमाली, राधा करमाली, गुलाम मुर्तजा, शिमल,आदि।

शमशुल, आजम अंसारी, गुलाम बददु, जाहिद आलम, जुनैद आलम, बदरे आलम, दानिश रजा,महबूब अंसारी, गुलाम रजा, फारुक अंसारी, तौफीक अंसारी, मो. शाहनवाज, आमना खातुन, रेहाना वारसी, रेखा देवी, संजोती देवी, राखी देवी, गीता देवी, जरीना खातून सहित सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

 138 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *