सड़क बंद करने पर प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में रहिवासियों ने किया विरोध

सीसीएल प्रबंधन जल्द वैकिल्पक रास्ता नही दे, नहीं तो होगा धरना-गिरिजा देवी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के करगली गेट से डीवीसी बेरमो सीम मुख्य मार्ग के राम विलास उच्च विद्यालय के समीप साइलो लोडिंग के लिए बनाये जा रहे नया कारो रेलवे साइडिंग को लेकर सीसीएल प्रबंधन के आदेशानुसार सडक बंद किया गया है। जिससे लगभग पांच लाख की आबादी को आवागमन में काफी परेशानियो का सामना करना पर रहा है।

इन समस्याओ को ध्यान में रखते हुए बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरीजा देवी सहित क्षेत्र के दर्जनो रहिवासी 3 सितंबर को उक्त स्थल पर पहुंचे एवं वैकलिपक मार्ग की मांग की।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख गिरीजा देवी ने कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के आदेशानुसार उक्त सड़क को बंद किया गया है।

जिससे घनी आबादी वाले क्षेत्र के रहिवासियों को आवागमन में काफी परेशानियो का सामना करना पर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन जल्द ही वैकिल्पक रास्ता नही देता है तो स्थानीय रहिवासियों सहित वे भी धरने पर बैठने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जब यहां पूर्व से रेलवे साइडिंग बनना था तो नगर परिषद द्वारा सड़क का निर्माण क्यों किया गया?

अब अचानक कुछ दिनों पूर्व इस सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया। सड़क में जगह जगह बड़े बड़े पत्थर गिरा दिए गए है। इसके कारण स्थानीय रहिवासियों को पांच-छह किलोमीटर घुम कर करगली वाशरी व सुभाषनगर होते हुए जवाहर नगर, रामनगर, डीवीसी, बेरमो सीम, चलकरी, गांधीनगर, बारीग्राम आदि जगहो से आना-जाना पर रहा है।

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि पहले इस मार्ग से होकर रोजाना सैकड़ों दोपहिया, चार पहिया वाहनों का आना- जाना होता था। इसी मार्ग से होकर कार्मल स्कूल करगली, भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो, झब्बू सिंह महिला महाविद्यालय, राम रतन उच्च विधालय के अलावा अन्य कई स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय का भी आवागमन होता था।

मौके पर दिगंबर महतो, नितेश सिंह, विरेंद्र महतो, राजू सिंह, पिंटू तिवारी, अमरजीत सिंह, संजय महतो, गोविंद महतो, राजेश महतो, धर्मेंद्र सिंह, गब्बर, सोनू कुमार सिंह, गोपाल सिंह, जितेंद्र महतो, चुन्नू सिंह आदि मौजूद थे।

 60 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *