डीपीएलआर की पैमेंट जमीन पर अनाधिकृत कब्जा जारी    

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह अंचल क्षेत्र के जैना पंचायत, टांड़ मोहनपुर पंचायत और खुंटरी पंचायत के अंतर्गत बीएसएल की पैमेंट किये गये जमीन पर भू-माफियाओं के द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जाता है कि जैना पंचायत (Jaina Panchayat) के मलहांन टांड़ में डीपीएलआर  (DPLR) भूमि सरकारी कार्यो के लिए खाली रखा गया है। इस तरह के खाली भूमि पर डीपीएलआर के अधिकारियों, निर्देशक के मिली भगत से कब्जा करने का काम कराया जा रहा है।

इसकी उच्च स्तरीय समिति (High level committee) के माध्यम से जांच कराने के बाद बड़े घोटाले का मामले का खुलासा हो सकता है। बताया जाता है कि विस्थापितों के अधिकार वाली जमीन को गैर विस्थापितों के हाथों पूर्नवास को ऊंची-ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है।

सारी पूर्नवासित भूमि को विस्थापित से खरीद कर गैर कानूनी (Illegal) तरीके से गैर विस्थापितों के हाथों बेच कर कब्जा करने का धंधा बहुत जोरों से चलाया जा रहा है। इस जमीन की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जा रही है।

 264 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *