डीएवी स्वांग में दो दिवसीय वालिवॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

एआरओ एवं अपर महाप्रबंधक ने किया प्रतियोगिता का उद्घघाटन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डीएवी केंद्रीय प्रबंध समिति (सीएमसी) के निर्देश पर 13 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में दो दिवसीय वालिबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीएवी झारखंड जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी (एआरओ) अरुण कुमार, सीसीएल कथारा क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक डीके गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, आदि।

डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार तथा डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर, दीप प्रज्जवलित कर तथा शांति का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर तथा डीएवी स्वांग के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने वालिबॉल को हिट कर किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ हवन किया गया। मौके पर एआरओ अरुण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का बड़ा ही महत्व है।

उन्होंने कहा कि जीवन में हारना भी एक पार्ट है। हारने के बाद हीं जीवन जीने की सीख मिलता है। उन्होंने कहा कि डीएवी शिक्षा के अलावा खेल-कूद व् अन्य क्षेत्र में भी सक्रिय है। डीएवी मैंनेजिंग कमिटी की सोंच देश को शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे ले जाना है।

इसमें डीएवी स्वांग तथा कथारा का अहम योगदान रहा है।
प्राचार्य डॉ शर्मा ने कहा कि जो मेहनत कर आगे बढ़ते हैं उन्हें दुनियां सर आंखो पर बिठाती है, इसलिए मेहनत करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए। एसओपी जयंत कुमार ने कहा कि खेल को जीवन के सर्वँगीण विकास के लिए जरूरी समझे। आप जितना श्रम, परिश्रम करेंगे वह आपकी पहचान और धरोहर बनेगा।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के पहले मैच में डीएवी महुदा ने टॉस जीता। डीएवी महुदा और डीएवी सेक्टर चार के बीच संपन्न मैच में सेक्टर चार ने महुदा को मात दे दी, जबकि दूसरा मैच डीएवी दुग्धा व् मेजबान टीम डीएवी स्वांग के बीच खेला गया। जिसमें एकतरफा मुकाबले में स्वांग ने जीत दर्ज की।

डीएवी स्वांग के खेल शिक्षक एसएन राय के अनुसार वालिबॉल प्रतियोगिता में कुल ग्यारह टीम भाग ले रहे हैं, जिसमें नौ पुरुष टीम तथा तीन महिला टीम शामिल है।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *