मोंगिया नेशनल वॉलिबॉल अकादमी का दो दिवसीय प्रशिक्षण समारोह का समापन

चयनित बच्चों का प्रशिक्षण अगामी 22 फरवरी से होगा आरंभ

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बीते 13 फरवरी को मोंगिया स्टील द्वारा गिरिडीह के जनबाद, उदनाबाद में मोंगिया नेशनल वॉलिबॉल अकादमी में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ से भाग लिए 80 प्रतिभागियों का प्रतियोगिता एवं परिक्षण प्रमाणन समारोह द्वारा समापन हुआ।

प्रतियोगिता में अकादमी के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र प्रदान किए। दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में वॉलिबॉल के अंतराष्ट्रीय मापदंडो को परिपूर्ण करते हुए खिलाड़ियो का कठिन प्रतियोगिता एवं परिक्षण किया गया।

जिसमें पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय स्तर के कोच सुभांकर चक्रवर्ती के अलावा वॉलिबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके जयद्विप सरकार, नागेंद्र सिंह, तस्लीम खान एवं श्रीकांत मोदी ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कोच सुभांकर चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतियोगिता एवं परिक्षण के बाद चयन प्रकिया में लगभग दो से तीन दिन का समय लगेगा। जिसके लिए प्रतिभागियों के डाटा को सुरक्षित रख लिया गया है।

निपुण एवं चयनित प्रतिभागियो को अगामी दिनों में मेल एवं फोन के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी। साथ ही चयनित प्रतिभागीयों को अगामी 22 फरवरी को रिर्पोटींग के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद विधिवत बच्चों का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

प्रमाणन समारोह में अकादमी के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि गुणवंत सिंह मोंगिया ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये एवं बच्चों के उत्साह को बढाते हुए कहा कि अगामी दिनों में यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चें अब हमारे परिवार के अभिन्न अंग होगे, जिनके रहने-खाने एवं प्रशिक्षण के अलावा पढाई का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा।

उन्होने बच्चों से अहवाहन किया कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अर्जुन दृष्टि बनाए रखे। पूर्ण समर्पित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किजिए और मैं अकादमी के अध्यक्ष होने के नाते सभी प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षक को आश्वस्त करता हूँ कि मैं अपना कर्तव्य ईमानदारी के साथ निभाउंगा। आप सबों को वॉलिबॉल के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने में कोई कसर नही छोडुगा।

अंत में उन्होने प्रतिभागियो के अभिभावाक का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का हर्ष है कि बच्चों के माता-पिता मोंगिया स्टील द्वारा स्थापित इस वॉलिबॉल अकादमी पर भरोसा किया एवं अपने बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए हमें मौका प्रदान किया।

प्रमाणन समारोह में उपस्थित अतिथि नागेंद्र सिंह एवं वार्ड नंबर 32 के वार्ड पार्षद एवं पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी असद उल्लाह अजीम ने भी संस्था की एवं अध्यक्ष डॉ मोंगिया की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
समारोह में विभिन्न प्रदेशो से आए बच्चों के अभिभावको के अलावा मोंगिया स्कूल के डायरेक्टर सन्नी शर्मा, वार्ड 34 के पार्षद साहबाज आलम आदि मौजूद थे।

 279 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *