प्लांट में केबल तार काटने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से दो ठेका मजदूर झुलसे

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में 18 जून को केबल तार काटने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी। आग के चपेट में आने से दो ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। झामुमो नेता ने घटना की उच्चस्तरीय जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर इलेक्ट्रिक केबल तार काटने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। जिसके चपेट में आने से दो ठेका मजदूर 26 वर्षीय नकुल कुमार राम तथा 25 वर्षीय रवि कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। घायल नकुल मुर्गीफार्म कॉलोनी तथा रवि कुमार सुभाष नगर कॉलोनी का रहने वाले बताये जा रहे है।

बताया जाता है कि घायल नकुल का चेहरा व् हांथ बुरी तरह जल गया है, जबकि रवि का हाथ झुलस गया। घायल दोनो मजदूर प्लांट के अन्दर राधा टीएमटी कम्पनी के अधीन पुराना बी प्लांट में स्क्रैप कटिंग का काम कर रहे थे। प्लांट में केबुल काटने के दौरान जिस इलेक्ट्रिक केबल तार को ये मजदूर काट रहे थे उसमे करेंट था।

जिसे बगैर जांच पड़ताल के ये मजदूर संबंधित अधिकारियों व ठिकेदार के कहने पर काटने लगे। उक्त केबल में करेंट रहने के कारण उसमे शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई। घायल मजदूरों को तत्काल बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज हेतु ले लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके झा के निगरानी में प्राथमिक इलाज किया गया तथा स्थिति गंभीर होता देख घायल दोनो मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बता दे कि बोकारो थर्मल बी प्लांट कटिंग का काम लगभग चार सौ करोड़ रुपया में हैदराबाद के ठिकेदार राधा टीएमटी करवा रही है। वही प्लांट कटिग के दौरान सुरक्षा नियमो का अनदेखी किया जा रहा है। डीवीसी अधिकारी संबंधित ठिकेदार व कटीग कार्य में लगे मजदूरों को यह भी नहीं बताते है की प्लांट में काटे जाने वाले किस केबल में लाइन है और किसमें लाइन नही है। जिससे आएदिन प्लांट में कोई न कोई घटना घट रही है।

घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में मजदूर व् जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए और संबंधित ठिकेदार पर घायल मजदूरों का समुचित इलाज करवाने का दबाव बनाया।

यहां झामुमो नेता श्यामसुंदर महतो ने कहा कि ठिकेदार एवम डीवीसी अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्लांट में आगलगी की यह घटना घटी है। कहा गया कि चालू लाइन वाला केबल को कटने का आदेश गरीब ठेका मजदूरों को दे दिया गया। इसकी उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए।

गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया बबलू सिंह ने बताया कि प्लांट में शॉर्ट सर्किट के कारण अगलागी की घटना घटी है। घायलों का समुचित इलाज हो, इसलिए संबंधित ठिकेदार पर दबाव बनाया गया है। वही आगलगी की घटना के बाद बोकारो थर्मल के कई कॉलोनीयों में विधुतापूर्ति बंद कर दिया गया है। जिससे कॉलोनी वासी परेशान है।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *