एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर जारंगडीह ऑफिसर्स कॉलोनी के पास एक दिसंबर को आपस में दो बाईक के टक्कर हो जाने से बाईक सवार दो सीसीएल कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया। चिकित्सको के अनुसार दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी में ओवरमैन के पद पर कार्यरत राजेश कुमार एक दिसंबर की सुबह लगभग 7:30 बजे जारंगडीह माइंस से निकलकर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास बाईक से जा रहे थे।
अचानक दाहिने तरफ से कॉलोनी में घुसने का उन्होंने प्रयास किया कि कथारा से जारंगडीह की ओर पीछे से बाईक लेकर जा रहे कथारा कोलियरी में मजदूर के पद पर कार्यरत बिरजू रविदास (36 वर्ष) ने जोरदार तरीके से टक्कर मार दी। जिससे असंतुलित होकर दोनों बाईक सहित वहीं गिरकर घायल हो गए।
उक्त दुर्घटना में ओभरमैन राजेश कुमार का माथा, हाथ तथा पैर में मामूली चोटें आयी। वहीं बिरजू रविदास के सर में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने घायलावस्था में उठाकर दोनों कर्मियों को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया, आदि।
जहां क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ एमएन राम एवं डॉ निशा टोप्पो द्वारा प्राथमिक ईलाज के बाद मामूली चोट रहने के कारण राजेश कुमार को छुट्टी दे दी, जबकि बिरजू रविदास अस्पताल ईलाजरत है। वहीं घटना स्थल से तुरंत बाद दोनों बाईक को घटनास्थल से हटा लिया गया।
इधर घटना की सूचना पाकर मजदूर नेता निजाम अंसारी, बालगोविंद मंडल व जारंगडीह परियोजना के अधिकारी नीरज कुमार आदि कथारा अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल कर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस संबंध में एएमओ डॉ राम तथा डॉ टोप्पो ने बताया कि घायल रविदास की भी स्थिति ठीक है।
कुछ घंटे बाद उन्हें भी स्थिति को देखते हुए छुट्टी दे दिया जायगा। इस संबंध में अस्पताल में इलाजरत रविदास ने बताया कि वह कथारा कोलियरी से ड्यूटी कर अपने जरिडीह बाजार जा रहा था कि उक्त घटना घटित हो गया।
185 total views, 1 views today