वीआईपी प्रमुख के पिता की अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या, मामले में दो गिरफ्तार

हत्या पर सीएम ने जताया दुख, डीजीपी को दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की 16 जुलाई की सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया।

उक्त मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

इस संबंध में मुख्यालय पटना के अपर आरक्षी महानिदेशक जितेंद्र गंगवार ने कहा कि दरभंगा जिला के हद में घनश्यामपुर थाना के वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी।

संभवतः घटना को रात में अंजाम दिया गया था। मृतक घर में अकेले रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की गई। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक जांच हेतु कार्रवाई कर रही है।

एडीजी ने बताया कि मृतक के घर के बाहर एक अलमारी मिली है। उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर में 3 गिलास पाये गये है। साथ हीं 3 बाइक भी पाई गई है।उसकी भी जांच की जा रही है।

मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 संदिग्धो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है।

जीतन सहनी की हत्या पर सीएम नीतीश ने जताया दु:ख, दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता दिखाई है। बताया जाता है कि 16 जुलाई की सुबह जीतन सहनी का घर के अंदर ही क्षत-विक्षत शव मिला है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

वीआईपी प्रमुख सहनी के पिता की हत्या की घटना को लेकर सियासी गलियारे में में पारा हाई है। तमाम पार्टी के नेता उक्त घटना की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी के पिता के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ हीं बिहार पुलिस प्रमुख (डीजीपी) से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

 43 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *