ऑफिसर्स क्लब में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में 23 नवंबर को ऑफिसर्स क्लब (Officers club) कथारा में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल सहित निदेशक, उप निदेशक, आईएसओ अधिकारी, क्षेत्र के महाप्रबंधक, विभिन्न परियोजनाओं के पीओ व् क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में जीरो प्रतिशत दुर्घटना के साथ उत्पादन करने पर विशेष चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता डायरेक्टर माइंस सेफ्टी कोडरमा रीजन एके मिश्रा, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक गोविंदपुर कृष्ण मुरारी ने किया।

बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक खान सुरक्षा केके झा ने खान सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों का आंकड़ा प्रस्तुत किया। साथ हीं बीते एक वर्ष का व्यौरा पेश किया। उन्होंने दिए गए सुझावों का स्वागत किया।
इस अवसर पर खान सुरक्षा उप महानिदेशक सेंट्रल जोन बीएल मीणा ने कहा कि वर्ष 2017 से अबतक कथारा क्षेत्र में कोई दुर्घटना नहीं हुआ, यह अच्छी बात है।

इसे आगे भी मेंटेन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पुरे बैठक में रेस्क्यू से जुड़े बिंदुओं पर कोई बात नहीं कही गयी है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जरूरतों के अनुसार रेस्क्यू का उपयोग करे, इसके लिये लगातार रेस्क्यू टीम को प्रशिक्षण व् अलर्ट रखने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातो का ध्यान रखने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

निदेशक खान सुरक्षा कोडरमा रीजन एके मिश्रा ने कहा कि भूमिगत खदान में सेल्फ रेस्क्युअर की व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने वेंटिलशन की समस्या दूर करने की बात कही। मिश्रा ने कहा कि समूह प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग कैलेंडर का होना अति आवश्यक है।

निदेशक खान सुरक्षा विद्युत अनंत अग्रवाल ने कहा कि मेंटेनेनस क्वालिटी को ज्यादा इम्प्रुव करने की जरुरत है। उन्होंने क्षेत्र में अर्थ पीट को बदलने पर जोर दिया। अग्रवाल के अनुसार अर्थींग क्वालिटी को फेज टू फेज 220 वोल्ट रखना है।

खान सुरक्षा उपनिदेशक मेकेनीकल सेंट्रल जोन धनबाद वी बारापात्रे ने कहा कि गाड़ियों का समयबद्ध तरीके से मरम्मति एवं रख-रखाव किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खदानों में डंपरो की ओभर लोडिंग पर प्रबंधन अविलंब रोक लगाये। साथ हीं डंपर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करे। डीडीएमएस विद्युत प्रवीण एस ने कहा कि कोयला खदानों में लगातार प्रयास से ही सुधार संभव है।

प्रबंधन को अपनी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए विभागीय कार्रवाई करते रहना चाहिए। इससे कार्यसंस्कृति बनी रहती है। सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ नोडल अधिकारी सीबी प्रसाद ने कहा कि पुरे कोल इंडिया स्तर पर वीटीसी का सर्वेक्षण किया गया है, जिसके आधार पर कथारा क्षेत्र के जारंगडीह में तथा राजरप्पा वीटीसी को राष्ट्रीय स्तर आइडल वीटीसी बनाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कामगारों के लिए निम्न स्तर के जुता की गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्यालय स्तर पर पहल किया जाएगा। क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने कहा कि डीजीएमएस द्वारा बताए गए सुरक्षा निर्देशों का कथारा क्षेत्र निरंतर पालन करता रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सतत् उत्पादन करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो, ऐसा टीम का प्रयास होगा।

बैठक में सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रामेश्वर साहू, मो.निजामुद्दीन, पीके जयसवाल, अनुप कुमार स्वाईं, टिकैत महतो, बैजनाथ नायक, इम्तियाज खान, बालगोबिंद मंडल, बैरिस्टर सिंह, नागेश्वर करमाली ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा करते हुए संसाधनों को चुस्त-दुरूस्त करने की मांग की।

जिसमें कार्यरत कामगारों के लिए जुता, हेलमेट, ग्लब्स आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने पर बल दिया। साथ हीं खदान क्षेत्र के हॉल रोड दुरुस्त करने, जलापुर्ति, रेस्ट सेल्टर, मशीनों का रख-रखाव व् मरम्मति, मार्ग में प्रदूषण की समस्या दूर करने, आउटसोर्सिंग कर्मियों का पहचान-पत्र निर्गत करने सहित कई बिंदुओं पर प्रबंधन व् डीजीएमएस का ध्यान आकृष्ट कराया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी के के झा, क्षेत्रीय प्रबंधक वाशरी रमन कुमार, परियोजना पदाधिकारी कथारा कोलियरी नवल किशोर दुबे, पीओ जारंगदीह दुर्गेश कुमार सिन्हा, पीओ स्वांग-गोबिंदपुर पवन कुमार, प्रभारी स्टाफ ऑफिसर उत्खनन एमके बढ़ई, स्टाफ ऑफिसर असैनिक सुमन कुमार, स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक यूपी सिंह, आदि।

क्षेत्रीय चिकत्सा प्रभारी डॉक्टर एमएन राम, मुख्य प्रबंधक जयंता विश्वास, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी कुमार राकेश चंद्र, वरीय प्रबंधक कथारा वाशरी सूर्यभूषण कुमार, प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन एसडी रत्नाकर, प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सुनील कुमार गुप्ता,आदि।

अमरेश प्रसाद, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, जयंता साहा, कृष्ण मुरारी, आरके सिंह, रंजीत उपाध्याय, संतोष कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी जयप्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित थे।

 360 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *