प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। ऑल इंडिया पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित राम रतन उच्च विद्यालय ढ़ोरी के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शहीद पप्पू प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के एएसआई जीडी हरीश सिंह, सिपाही जीडी विशाल चौधरी, बेरमो थाना प्रभारी रोहित लाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे समाजसेवी अनिल गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया, जबकि सभा का संचालन वार्ड पार्षद भरत वर्मा ने किया।
इस अवसर पर शहीद पप्पू प्रसाद के पिता भुनेश्वर साव एवं उनके पारिवारिक बड़े भाई भोला साहू को समाज की ओर से अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, चंद्रपुरा के पूर्व प्रमुख अनीता देवी, भाजपा नेता कृष्ण कुमार, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश मंत्री रमेश नायक, जिला संरक्षक भुवनेश्वर साव, जिलाध्यक्ष जोधन नायक, समाजसेवी मोहनलाल नायक, विकास सिंह, विजय कुमार सिंह भाजपा नेता चंदन राम व अशोक रविदास सहित राम रतन स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के गूंजरडीह रहिवासी शहीद पप्पू प्रसाद कांस्टेबल के पद पर आइटीबीपी 40 बटालियन में सेवारत थे। उन्होंने वर्ष 2001 में सर्विस ज्वाइन किया था। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वर्ष 2003 में वे शहीद हुए थे। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के विद्यालय एवं राम रतन उच्च विद्यालय फुसरो में प्राप्त किया था। वे गीता देवी एवं भुनेश्वर साव की दूसरी संतान थे।
45 total views, 1 views today