प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। हिन्द मजदूर किसान यूनियन कार्यालय बोकारो थर्मल में 6 अप्रैल की संध्या शोक सभा का आयोजन किया गया। यहां झारखंड के पूर्व ऊर्जा मंत्री सह एचएमकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद महतो के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति की कामना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित एचएमकेयू बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष रंगनाथ चौबे एवं शाखा सचिव रामलाल पासवान ने बताया कि हमारे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौत मजदूरों के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं किया जा सकता।
साथ ही कहा कि हम सभी को उनके द्वारा किए जा रहे मजदूर हित के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेना होगा। उनके बताए एवं दिखाए गये रास्ते पर चलना होगा, तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बता दें कि, एचएमकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व ऊर्जा मंत्री दिवंगत लालचंद महतो की बीते 4 अप्रैल की रात्रि रांची के लालपुर स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गई थी। इसे लेकर यहां शोकसभा का आयोजन किया गया था।
श्रद्धांजलि सभा में रामलाल पासवान, खेमलाल महतो, मनीष कुमार, हरदीप कुमार, हेमलाल महतो, रघुनाथ मिर्धा, राजेश ठाकुर, महेंद्र महतो, भानु राम, विनोद राम, सूरज कुमार, अनिल यादव, प्रेम कुमार आदि एचएमकेयू के कार्यकर्तागण शामिल थे।
106 total views, 1 views today