आंधी-बारिश से गिरे पेड़ और खंभे, क्षेत्र का बिजली गुल

पोस्ट ऑफिस कॉलोनी करगली में आंधी-पानी से पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल में 13 मई की दोपहर बाद अचानक आई तेज आंधी तूफान व बारिश से फुसरो के कई इलाकों सहित करगली पोस्ट ऑफिस कॉलोनी निवासी पिंटू सिंह के घर में लगे भारी भरकम पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने की घटना में जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है, परन्तु लाखों की क्षति हुई।

जानकारी के अनुसार अचानक आयी आंधी से पेड़ की चपेट में आकर विद्युत पोल समेत कई वाहन व मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े राहगीरों में पेड़ व विद्युत पोल गिरने से भगदड़ मच गई। हालांकि कहीं कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आंधी-बारिश से लाखों के नुकसान का अनुमान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फुसरो बाजार के शहरी इलाकों में तेज आंधी के साथ अचानक मौसम ने करवट बदलना शुरू किया। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। अचानक आई तेज बारिश से बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के कोलियरी और मोहल्ला मे लगा वर्षों पुराना दर्जनों विशालकाय भारी भरकम पेड़ धराशाई हो गया।

पेड़ के धराशाई होने से उसके पास लगे विद्युत पोल व तार भी चपेट में आकर गिर गए। जिसमें वहां खड़े आधा दर्जन वाहन पेड़ के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े राहगीरों में भगदड़ मच गई। जिसमें कुछ राहगीरों को हल्की चोटें आई। आंधी, पानी आने से बिजली विभाग की ओर से आपूर्ति ठप कर दी गई।

इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। बीच मार्ग पर गिरे भारी भरकम पेड़ से घंटों आवागमन बाधित रहा। तेज आंघी के साथ महज आधे घंटे हुई तेज बारिश ने फुसरो शहर के सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। कई मोहल्लों में जल भराव की स्थित बनी रही।

शहर के कई इलाकों की बिजली व्यवस्था घंटों बाधित रही। हालांकि मौसम के अचानक करवट बदलने से भीषण तपती हुई गर्मी में रहिवासियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *