सीसीएल हेल्थकैंप में 25 एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में आठ लोगों का ईलाज

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 4 मार्च को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल हॉस्पिटल (Central Hospital) द्वारा सीएसआर कोष से लगाए गये हेल्थकैंप में 25 ग्रामीणों ने अपना ईलाज कराया।

इस अवसर पर सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने रोगियों की चिकित्सा जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिए। उन्होंने कई बुजुर्गो के रक्तचांप किया जांच किया।

अस्पताल के फर्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने आया सावित्री देवी के सहयोग से रोगियों के बीच दवा का वितरण किया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, जुगल रजवार आदि ने आयोजन में सहयोग किया।

एकअन्य समाचार के अनुसार राज्य सरकार (State Government) के सीएचसी पेटरवार (CHC Peterwar block) के अधीनस्थ स्वास्थ्य उपकेंद्र अंगवाली की आउटडोर शिविर में सीएचओ शीला कुमारी ने आठ रोगियों के बीच आवश्यक दवा का वितरण किया।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *