बेरमो विधानसभा उपचुनाव को ले सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण

चुनाव कार्य मे कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। आगामी 3 नवंबर को होनेवाले बेरमो विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन को लेकर 3 अक्टूबर को बीएसएल उच्च विद्यालय सेक्टर-2/D में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को बेरमो उप चुनाव हेतु अच्छे से प्रशिक्षण लेने को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आप को जो दिशा निर्देश दिया जाता है उन्हें अक्षरशः पालन करें तथा जहां आपको समझ में नहीं आती है वहां पूछने को भी कहा। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को बेरमो चुनाव के दौरान मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने को कहा। साथ ही कहा कि चुनाव कार्य मे कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्र पर उपलब्ध संसाधनों का आकलन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट जिले को उपलब्ध कराएं। ताकि आवश्यकता के अनुसार मतदान कराने हेतु जरूरत की चीजों को वहां उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही बीएलओ व मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर वहाँ की समस्याओं से अवगत हो जिले में अपना प्रतिवेदन देंगे। प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी त्रिभुवन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

 173 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *