धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड स्थित ब्लॉक कैंपस में संचालित आईटीआई भवन मे निसबर्ड के द्वारा (पीएम दक्ष) योजना अंतर्गत 23 नवम्बर को उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 40 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के तहत लगभग 15 दिनों का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाएगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर होकर व्यवसाय को आगे बढ़ाना हैं। इसके साथ-साथ जो बच्चे प्रशिक्षण में चयनित किए जाएंगे उन प्रत्येक बच्चों को ₹1500 की प्रोत्साहन धनराशि भारत सरकार के घटक एनएसएफडीसी के द्वारा दी जाएगी।
कार्यक्रम की पूरी जानकारी निसबर्ड कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार द्वारा दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से निसबर्ड कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार, बैंक मैनेजर राहुल कुमार, स्किल्स वोकेशनल डायरेक्टर तौशीफ आलम ने बच्चो का चयन किया तथा संचालनकर्ता सुबोध कुमार, रश्मिता प्रधान, निमेष कुमार, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, डिंपल कुमारी, विकास कुमार, सनी कुमार आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
288 total views, 1 views today