प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। प्रशिक्षु न्यायायिक अधिकारी जूनियर डिवीजन का एक दल ने 28 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अंचल कार्यालय एवं पेटरवार थाना का विजिट कर क्रियाकलापों की जानकारी ली।
प्रशिक्षु न्यायायिक अधिकारियों ने अंचल कार्यालय पेटरवार का विजिट के दौरान अंचल के कार्यो का निष्पादन कैसे किया जाता है, इस पर अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव से पूरी जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षु न्यायायिक अधिकारियों ने पेटरवार थाना का विजिट करते हुए थाना प्रभारी पूनम कुजूर से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
प्रशिक्षु न्यायायिक जूनियर डिवीजन अधिकारियों के टीम में रश्मि चंदेल, समीरा खान, शिवांगी प्रिया, साक्षी श्रीवास्तव, सुमित कुमार वर्मा, रूपम स्मृति टोपनो, परिधि शर्मा, प्रशांत गुप्ता, अमित आकाश सिन्हा, स्वेता सोनी, मीनाक्षी वर्मा सहित अधिवक्ता सुभाष कटरियार, वकील महतो, रितेश जायसवाल व पीएलवी रूबेदा खातून शामिल थे। उक्त जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दिया।
388 total views, 1 views today