महिला कल्याण समिति द्वारा जोरम में ट्राई कार्यक्रम का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारो द्वारा 20 जुलाई को सिमडेगा जिला के हद में जोरम स्थित पंचायत भवन ठेठईटांगर में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय दूरसंचार बिनियामक प्राधिकरण भारत सरकार (ट्राई) तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा उपभोक्ता को उनके हक व् अधिकारों की जानकारी दी गयी।

महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारो द्वारा आयोजित टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि स्थानीय पंचायत की मुखिया संगीता मिंज, सभाध्यक्ष सपना कुमारी, प्रियंका सिन्हा, सचिव छोटानागपुर कल्याण निकेतन सिमडेगा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पंचायत प्रशिक्षक मनीष कुमार, आरती कुमारी, गौरव प्रधान, मकस संस्था के महासचिव सह सदस्य कैग झारखंड रीजन श्याम कुंवर भारती उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुखिया संगीता मिंज ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया का जमाना है।इस क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति की है। उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत और किफायती हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके उपयोग में बड़ी सावधानी की ज़रूरत है। जरा सी लापरवाही होने पर लाखो रुपए की क्षति हो सकती है।

आपके खून पसीने की कमाई लूट ली जायेगी और आपको पता भी नही चलेगा। खासकर छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग करते समय अथवा किसी भी तरह का फार्म भरते समय या रुपए का लेनदेन करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आजकल झारखंड का जामताड़ा और हरियाणा का नूह साइबर क्राइम का केंद्र बना हुआ है।

प्रतिनिधि जियो ने जियो की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने जियो फाइबर का लाभ बताते हुए कहा कि इससे कॉलेज प्रबंधन और सभी छात्र लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने नजदीकी जियो सर्विस सेंटर से सम्पर्क कर सकते हैं।

सिएजी सदस्य ट्राई भारत सरकार डॉ श्याम कुंवर भारती ने विस्तार से ट्राई द्वारा टेलीकॉम उपभोक्ताओ के लिए चलाए जा रहे योजनाओं और कार्यकर्मो के बारे में बताया। भारती ने कहा कि कोई भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर उपभोक्ताओं के साथ धोखा नही कर सकती। ट्राई द्वारा बनाए गए नियमों के तहत उपभोक्ता को सारी सुविधाएं देनी है।

उन्होंने कहा कि टावर फ्रॉड से भी सबको बचना है। ऑनलाइन किसी को भी टॉवर लगाने के नाम पर जरूरी कागजात और पैसे नही देने है। किसी भी अपरिचित को अपना पासवर्ड या पिन नंबर नही देना है।किसी भी तरह की शिकायत होने पर पहले संबधित टीएसपी को शिकायत दर्ज करना है। सुनवाई नही होने पर कैग मेंबर के रूप में मुझे और ट्राई को मेल द्वारा सूचित करना है।

सभाध्यक्ष उप मुखिया ने कहा कि टेलिकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक रहिवासियों तक ट्राई की योजनाओं को पहुंचाया जा सके। इस अयोजन से निश्चित ही ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।

स्वगताध्यक्ष आरती कुमारी ने कहा कि ट्राई द्वारा चलाए जा रहे उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम की वे सराहना करती है। कहा कि ऐसे आयोजन लगातार चलाए जानें की जरूरत है, ताकी रहिवासियों को कंपनियों और साइबर अपराधियों से बचाया जा सके। अंत में आरती कुमारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागीयों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

कार्यक्रम में दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लेकर अयोजन का लाभ उठाया।साथ ही पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने भी भाग लेकर प्रशंसा की। यहां समाजसेवी एवं पंचायत प्रशिक्षक मनीष कुमार ने साइबर क्राइम से बचने के उपायों के बारे में बताया। पंचायत के सभी सदस्यों ने अयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग दिया। इससे पूर्व ग्राम महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियो का स्वागत किया।

 106 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *