हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग के दौरान गिरा टावर

विष्णुगढ़ के 4 प्रवासी मजदूरों की मौके पर हीं मौत, कई घायल

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह),विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। छत्तीसगढ के रायगढ जिला के हद में खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चपले और सेंद्रीपाली के बीच एक बिजली का टावर गिरने से ऊपर चढ़े झारखंड के 4 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। टॉवर गिरने से (Tower Falling) कई लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार मृतको में हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी चार मजदूरों- गोविंद भुइया, दुग्गल भुइया, सुरेश रविदास और ईश्वर शामिल है। घटना बीते 5 फरवरी की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।

बताया जाता है कि लाइन शिफ्टिंग (Line shifting) के दौरान खंभे में जोर पड़ने पर पूरा टावर मजदूरों के ऊपर गिर गया। घटना में चार मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई। 3 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है। कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल (Medical college hospital) में कराया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं। वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड (Jharkhand) के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है। झारखंड के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है। जहाँ पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि इन मजदूरों की हितों की सुरक्षा का कारगर उपाय करें।

 437 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *