समस्या समाधान को ले मुखिया ने पंचायत की महिलाओं के साथ की बैठक

बैठक में बिजली,पानी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन की बनी रणनीति

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर ने बिजली, पानी जैसी ज्वलंत समस्या को लेकर 13 जुलाई को पंचायत सचिवालय में पंचायत की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित किया। संचालन पंसस इंद्रजीत मंडल ने की।

आयोजित बैठक के बाद मुखिया अकलेश्वर ने जगत प्रहरी को बताया कि यह पंचायत सीसीएल बीएंडके की डीआर एवं आरडी परियोजना के प्रभावित क्षेत्र है। यहां के 500 से 600 परिवार सीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में सेवारत हैं। उन्होंने कहा कि बीएंडके एरिया मुख्यालय इस गांव से लगभग आधा किमी की दूरी पर अवस्थित है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां के रहिवासियों को मूलभूत सुविधा यथा पेयजल एवं बिजली के अधिकार से भी सीसीएल प्रबंधन वंचित किए हुये है।

बता दें कि, इन ज्वलंत मांगो को लेकर पंचायत की ओर से सीसीएल बीएंडके एरिया महाप्रबंधक के नाम बीते 24 जून को ही पत्र सुपुर्द किया है, जिसकी प्रति सीसीएल के सीएमडी, सीएम झारखंड, उपायुक्त बोकारो, एसडीओ बेरमो (तेनुघाट), विधायक बेरमो सहित संबंधित विभाग को दी जा चुकी है। उक्त आवेदन में पंद्रह दिन के भीतर मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने पर धरना, प्रदर्शन जैसे आंदोलनात्मक कार्रवाई के लिए चेतावनी दी गई थी।

उक्त पत्र के बाद पंद्रह दिनों की अवधि बीते 10 जुलाई को ही खत्म हो चुका है। इसके बाद भी प्रबंधन पूर्ण चुप्पी साधे हुए है, इसलिए पंचायत में ग्रुप के तहत तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि 13 जुलाई को महिलाओं के साथ तथा अगले दो दिन में पुरुष वर्ग के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।

बैठक में उपस्थित जिप सदस्य माला देवी ने कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। इसमें वे अपनी ओर से व्यापक सहयोग करेगी। भारती महिला संघ एवं महिला ग्रुप से जुड़ी मंजू देवी, सुमित्रा देवी, अंजू देवी, जल सहिया रसीदा खातून आदि ने भी अपने संबोधन में कहा कि इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाऊंगी। बैठक में स्थानीय रहिवासी रेखा देवी, अनिता देवी, कुसुम देवी, सहेदा खातून, अरुण गिरी, सुमित मंडल, फुलेन्द्र रविदास सहित अस्सी महिलाएं उपस्थित थीं।

 451 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *