राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में 11 सितंबर की दोपहर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी। छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में तीन छात्र घायल हो गए।
घायलों में रोहित यादव, एवं संटू यादव बोडिया बस्ती के रहने वाले हैं जबकि घायल यश चौहान बोकारो थर्मल कॉलोनी के रहने वाला है। घायल तीनो छात्रों को तत्काल डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया। जहाँ सभी का इलाज किया गया।
अस्पताल के चिकित्सको के अनुसार घायल सभी छात्रों का सर में गंभीर चोट लगी है, जिन्हें टाका लगाया गया। घटना के बाद दलबल के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंची बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने मामला को शांत करवाया एवं सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले गई।
घटना का मुख्य कारण विद्यालय के मुख्य गेट के समीप सड़क पर विद्यालय के सीनियर छात्रों द्वारा अनावश्यक भीड़ लगाना बताया जा रहा है। अस्पताल में इलाजरत घायल छात्रों ने पुलिस को बताया कि विद्यालय गेट में कुछ छात्र बाहरी लड़को के साथ अनावश्यक भीड़ लगाकर अभद्र व्यवहार करते हैं।
जिसकी शिकायत कई बार विद्यालय के प्रचार्य सहित अन्य शिक्षकों से किया गया, परंतु कोई कार्यवाई नहीं की गई। इसी क्रम में आज विद्यालय गेट के बाहर भीड़ लगाये छात्रों व अन्य को मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिए।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना के एसआई एके मेहता ने उक्त मामले में सज्ञान लेते हुए विद्यालय प्रबंधन को फटकार लगाते हुए विद्यालय गेट में सीसीटीवी कैमरा जल्द लगवाने को कहा। साथ ही कहा कि किसी भी छात्र के द्वारा लिखित शिकायत आवेदन थाना में नहीं दिया गया है।
231 total views, 1 views today