बोदा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घघाटन

लोहरदगा बनाम नगर के बीच हुए खेल में एक गोल से नगर टीम विजयी

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के बोदा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 20 जुलाई को शुभारंभ किया गया। उद्घाटन संयुक्त रूप से झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, मुखिया ललीता देवी, पंसस शुशीला टोपनो, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान, कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मो. महबूब अंसारी, सेराज अंसारी, बबलू राही ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बोदा गांव के खेल मैदान में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सिन्हा, मुखिया ललीता देवी, पंसस शुशीला टोपनो ने फुटबॉल में किक मारकर विधिवत खेल की शुरुआत की। इससे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर संयुक्त रूप से राष्ट्रगान गाया गया।

यहां उद्घाटन मैच लोहरदगा बनाम नगर के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय 15 – 15 मिनट का खेल कराया गय। जिसमें दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं कर पाया। अंत में पेनाल्टी शूट में लोहरदगा की टीम एक गोल वहीं नगर की टीम ने दो गोल कर एक गोल से विजय हुआ। जबकि दूसरा मैच लोहरदगा बनाम जगराहा के बीच खेला गया, जिसमें जगराहा टीम एक गोल से विजयी रहा।

टूर्नामेंट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

बोदा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सज्जाद अंसारी, सचिव समीर अंसारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है। टुर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आगामी 22 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को नगद राशि और खस्सी दिया जाएगा। कहा गया कि टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर एक बजे से शाम छ: बजे तक रंगारंग नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, समाजसेवी हिरा सिंह, मो. महबूब अंसारी, सेराज अंसारी, बबलू राही, समशेर खान, अमान अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी व अन्य मौजूद थे। जबकि फुटबॉल टुर्नामेंट को सफल बनाने में बोदा फुटबॉल क्लब के सदस्य मो. तनवीर, रजा, नौशाद, आदि।

फिरोज, गुफरान, गुलाम रब्बानी, सोनू, कलीम, इरशाद, महफूज, फैजान, तबरेज, अबुल, अर्जून, शाहिद, हसनैन, हाफिज मोहम्मद, एहसान, मो. अख्तर, रियाज अंसारी, मो. हातिम, मो. महमूद, मो. नौशाद, मो. हसन सहित कई खेल प्रेमी लगे हैं।

 58 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *