फुसरो नप में हो रही व्याप्त भ्रष्टाचार की हो उच्चस्तरीय जांच-अफताब

नगरीय सुविधाओं से महरूम है फुसरो शहर-अफताब

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। यह विडंबना नहीं तो और क्या है कि नगर परिषद (City council)  के रहते नगरीय सुविधाओं से फुसरो शहर महरूम है। उक्त बातें भाकपा (Bhakpa) के वरीय नेता आफताब आलम खान ने प्रेस को बताते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि फुसरो शहर बेरमो कोयलांचल का हृदयस्थल कहलाता है। नगर परिषद बने 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को शहरी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि फुसरो के सभी क्षेत्र विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है।

फुसरो में बेरमो अनुमंडल का वाणिज्यकर कार्यालय, बेरमो थाना, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, पीएचईडी कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, बेरमो प्रखंड व अंचल कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल सहित सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र का मुख्यालय भी है।

इसके बावजूद यहां समस्याओं का अंबार हैं। उन्होंने कहा कि फुसरो बाजार में ट्रैफिक की व्यवस्था नदारद है। इस कारण वाहन चालको को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी यहां नदारद है।

इस वजह से लोग सड़क किनारे ही गलत ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है। आफताब ने कहा कि हालांकि फुसरो बाजार में जाम की समस्या के समाधान के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया। इसके बावजूद वाहनों के जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि चाहे गर्मी का मौसम हो या जाड़ा अथवा बरसात का, फुसरो में पानी के लिए सदैव त्राहिमाम मचा रहता है। कुल 28 वार्ड वाले इस शहर के सिर्फ छह वार्ड में नगर परिषद की ओर से पीएचईडी से पाइपलाइन के जरिये जलापूर्ति कराई जाती है।

वहीं अन्य वार्डों में बसने वाले रहिवासी कुआं, चापाकल व अन्य जलस्त्रोतों पर आश्रित हैं। सीसीएल क्षेत्र के वार्डों में प्रबंधन स्तर से की जाने वाली जलापुर्ति भी नाकाफी रहती है। इसलिए पानी के लिए रहिवासी सालोभर परेशान रहते हैं। उन्होंने कहा कि फुसरो बाजार में कई जगह मॉड्यूलर टॉयलेट बनाए गए हैं, जो गंदा रहने के कारण उपयोग के काबिल नहीं है।

आवश्यकता पड़ने पर बाजार आने वाले महिला-पुरुष ग्राहकों सहित दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई जगह मॉड्यूलर टॉयलेट निर्माण कराया गया, परंतु नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गई।

साथ ही कई मॉड्यूलर टॉयलेट में तो पानी की व्यवस्था भी नहीं है, तो कई के दरवाजे पर ताला लटका रहता है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी और कमजोरी छुपाने के लिए मीडिया को धमकाया जा रहा है, ताकि वह सच खबर को प्रकाशित ना कर सके।

आफताब ने कहा कि नगर परिषद को अपना कार्यालय, बस स्टैंड, सब्जी मार्केट का निर्माण कराना चाहिए। 47लाख की पेयजल योजना को पूरा करा कर घर-घर तक पीने की पानी आपूर्ति करनी चाहिए। कहा कि फुसरो ने बड़े-बड़े मजदूर नेताओं को दिया है। नगर परिषद को उन नेताओं के कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ताकि पुत्रों का नाम बरकरार रह सके।

 397 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *