विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईईएल गेट मार्केट (IEL Gate Market) के समीप मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी। घटना की सूचना दुकानदार द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
इस संबंध में दुकान के मालिक चन्दन कुमार ने बताया कि बीते 23 दिसंबर की रात्री चोरो ने उनके दुकान से सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, मॉनिटर एवं कुछ मोबाइल फोन सहित लगभग 70 हजार मुल्य के कीमती सामान ले गये।
दूसरे दिन 24 दिसंबर को जब वे अपने दुकान आये तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान से ये सारे समान गायब है। उक्त दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी उनके दुकान में दो बार चोरी की बारदात हो चुकी है।
दुकान मालिक के अनुसार इस घटना की सूचना तुरंत उन्होंने आईईएल थाना को दी।घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस आयी और छानबीन कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
387 total views, 1 views today