पार्टी, लोकयुद्द सदस्यता, लेवी वसूली, नवीनीकरण का 15 दिनी अभियान होगा तेज-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पार्टी एवं पत्रिका सदस्यता, लेवी वसूली, नवीनीकरण से लेकर शाखा-पंचायत-लोकल-पखंड सम्मेलन के जरिये भाकपा माले को मजबूत बनाकर जन मुद्दों पर निर्णायक आंदोलन शुरू करने को लेकर 24 दिसंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में बैठक का आयोजन किया गया।
ताजपुर नप क्षेत्र के गांधी चौक (Gandhi chowk) के पास आहूत भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बतौर अध्यक्ष प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी सदस्यता, लोकयुद्द सदस्यता, लेवी, नवीनीकरण समेत शाखा- पंचायत, लोकल सम्मेलन को पूरा करने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने जिले में खाद की कालाबाजारी, शराब के नाम पर दलित- गरीब पर पुलिस जुल्म, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार रोकने, दबंगों के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराकर भूमिहीनों को देने आदि को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया।
माले नेताओं ने नये वर्ष 2022 में नप के सभी वार्डो समेत प्रखंड के सभी 12 पंचायतों एवं सभी वार्डो में माले एवं जन संगठनों का टीम बनाने एवं विस्तार करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया।
इस अवसर पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, अनीता देवी, शंकर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. अबुबकर, ललन दास, नागेंद्र शर्मा, मोतीलाल साह, अजय कुमार समेत अन्य माले कार्यकर्तागण बैठक में उपस्थित थे।
410 total views, 1 views today