जमीन वापसी को लेकर पीड़ित ने महाप्रबंधक को भेजा मांग पत्र

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अपनी खतियानी जमीन में से अपने हिस्से की जमीन वापसी को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के असनापानी निवासी पीड़ित मो. आलम रजा ने सीसीएल कथारा महाप्रबंधक के नाम मांग पत्र भेजा है।

जानकारी के अनुसार मो. आलम रजा कथारा प्रक्षेत्र के स्थानीय असनापानी वस्ती का रहने वाला है। उसके पिता मो. सुभानी अंसारी के नाम पुस्तैनी चार एकड़ जमीन है। जिसे सीसीएल अधिग्रहण कर रखी है। बदले में उसके दो भाईयों की नौकरी सीसीएल में दी गई है। आलम के अनुसार नौकरी लेने के समय उसके भाईयों ने वादा किया था कि उसका भरण-पोषण दोनों मिलकर करेंगे।

कारण कि रजा पूरी तरह से विकलांग हैं। नौकरी लेने के बाद दोनों भाई वादे से मुकर गए हैं। आलम का कहना है कि मेरे हिस्से का एक एकड़ तैतीस डीसमील जमीन सीसीएल हमें वापस करे, जो हमारे भरण-पोषण का साधन बनेगा। क्योंकि हमारे तीन बच्चे – बच्चियां एवं पत्नी हैं। जिनके जीविकोपार्जन हेतु हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

आलम रजा ने बताया कि सीसीएल महाप्रबंधक के नाम अबतक वकालतन तीन नोटिस जारी किया गया है। जो क्रमशः 3 फरवरी 21, 26 मई एवं 9 अक्टूबर को दिया गया है। इस पर महाप्रबंधक की ओर से आजतक कोई जबाव नहीं दिया गया है। अंततः पुनः महाप्रबंधक के नाम बीते 15 नवंबर को मांग पत्र दिया गया है।

उस पर महाप्रबंधक की ओर से बीते 27 नवंबर को वार्ता हेतु उसे बुलाया गया था। उस दिन क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के साथ वार्ता हुई और उन्होंने पुनः08 दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाया है।

आलम के अनुसार अगर हमारी समस्या का समाधान यहां से नहीं होता है तब हम आंदोलन में जाएंगे और महाप्रबंधक – कार्यालय के सामने सपरिवार धरना पर बैठ जाएंगे।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *