शराब बंदी कानून की सख्ती ने समाज को बदलाव की बेहतर दिशा दी-डॉ परवीन

डॉ परवीन ने विपक्षी खेमे को दिखाया विकसित हो रहे विकास का आइना

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। कहते हैं कि जब कोई कुनबे की आलोचनाओं से तंग आ जाते हैं और उनके मनोभावों में जो सच उनके अनुसार तैर रहा होता है तो एक सांगठनिक स्वार्थ जीवन्त हो उठता है। उस समय आक्रोशपूर्ण लहजे में ही बहुत कुछ मुंह से सच निकल जाता है।

ऐसा ही एक वाकया हुआ एक निजी संस्थान के उद्घघाटन के मौके पर। जब जनता दल यू की पदाधिकारी सह वैशाली जिले (Vaishali district) के महुआ से विधान सभा प्रत्याशी रही चर्चित स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ आसमां परवीन ने।

निजी संस्थान के उद्घघाटन के अवसर पर वहां मौजूद लोगों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाई जा रही थी। डॉ परवीन स्थानीय चकौशन बाजार में आयोजित उद्घघाटन कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोल रही थी।

इसी क्रम में उन्होंने बिहार के मुखिया सह सुशासन बाबू की उपलब्धियां मौजूद लोगों के बीच बेहद बेबाकी के साथ रखी। डा परवीन ने सीएम के पूर्व के कार्यो को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री कुमार के प्रयासों से ही शराब बन्दी जैसा महान सामाजिक प्रयास अब पूर्ण सफलता की तरफ तेजी से बढ़ता दिख रहा है।

जोर देकर उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की स्त्रियां बेखौफ सड़कों पर निकलती है। अब यह डर भी उन्हें शायद नहीं सताता है कि उन्हें जल्दी घर पहुंचना है। चुकी महिलाओं के विकास को लेकर राज्य में जो योजनाएं संचालित हुई उससे उनके आत्मविश्वास में द्रुत गति से वृद्धि हुई है।

आगे भी सरकार ऐसी योजनाओं को लागू करेगी, ऐसा उनका मानना भी है। सड़क, पुल, पुलिया, पोखर, तालाब, कुंआ समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में हुए विकास जो सीएम कुमार के सफलतापूर्वक जन प्रेम को आधार मानकर सत्ता नेतृत्व करने का ही एक बेहतर परिणाम है।

वैशाली जिला के हद में चाकौसन बाजार में उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए डा परवीन ने जो बातें जनता के समक्ष रखी, उसके निहितार्थ भाव यह दर्शाते हैं कि वे पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता तो है ही, साथ ही सीएम कुमार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की सच्चाई भी जनता के बीच परोसना चाहती हैं।

जो हरेक पार्टी कार्यकर्ता या पदाधिकारी की एक अपनी जवाबदेही भी समझी जाती रही है। डॉ परवीन ने जोर देकर लोगों से कहा कि राज्य की महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ने के कई उदाहरण समाज में अब दृष्टिगत हैं।

यह सीएम के निष्ठायुक्त कार्यशैली की तरफ इंगित करता है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के अलावा भी कई ऐसे कार्य कुमार ने किए हैं, जो आने वाले दिनों में राज्य की जनता से उनके प्रेम को प्रत्यक्ष रूप में दिखाएगा।

विरोधियों के चिल्लाने से और बेवजह हंगामों से सीएम कुमार का संकल्प कमजोर नहीं होने वाला है। ये बातें कुछ तो प्रत्यक्षतः कही और कुछ उन आशय में छिपा था जो मीडिया विश्लेषण में उभरा।

एक तरफ जहां पार्टी की पदाधिकारी डॉ परवीन सीएम के नेतृत्व को बेहतर बताती दिख रही, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से जो बयान आ रहे हैं वह भी इस तरफ इशारा करता हुआ दिख रहा कि सरकार में हलचल है और सियासी टकराव अभी थमने वाला नहीं।

 474 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *