कुख्‍यात दरोगी यादव का पुत्र साथी के साथ धराया

प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह (झारखंड)। ठेकेदारों से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर काम में लगे मजदूरों से मारपीट के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी में एक बिहार के जमुई जेल में बंद कुख्‍यात नक्‍सली दरोगी यादव का पुत्र पंकज यादव बताया जा रहा है। दूसरा उसका सहयोगी कमलेश यादव बताया जा रहा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पंकज गिरोह बनाकर अपने साथी कमलेश यादव और उपेन्द्र कुमार यादव के साथ रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था।

ज्ञात हो कि बीते 11 जनवरी को तीनों आरोपियों ने गिरिडीह के तीसरी थाना के हद में खटपोक में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण (Health Center construction) करा रहे ठेकेदार चुन्नू सिंह से 15 प्रतिशत रंगदारी मांगी थी। साथ ही काम में लगे मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी।

मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुये गिरिडीह (Giridih) एसपी अमित रेनू ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया। जांच में जुटी टीम ने सबसे पहले बीते 31 जनवरी को कांड में संलिप्त खटपोक निवासी उपेंद्र यादव को धर दबोचा। पूछताछ में उपेंद्र ने कई राज उगल दिये।

साथ ही पंकज यादव और कमलेश के बारे में बताया। जिसके बाद बीते 18 फरवरी को पुलिस (Police) ने तीसरी एवं लोकायनपुर थाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टर माइंड पंकज नक्सली संगठनों के लिए भी काम करता है। इसके अलावा वह अपना आपराधिक गिरोह खड़ा करने की तैयारी में भी था।

 344 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *