धारावी की तबाही का कारण हैं भू माफिया और मनपा के भ्रष्ट अधिकारी

बे खौफ भू माफिया नहीं मानते अधिकारियों का फरमान

मुश्ताक़ खान /मुंबई। हाल ही में मनपा जी नार्थ बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग के आला अधिकारियों ने भू माफियाओं के लिए एक नया फरमान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि अगले दस दिनों तक धारावी परिसर में कोई अवैध निर्माण नहीं होगा। इसके बावजूद हाफ डे लॉक डाउन की आड़ में भू माफियाओं ने एक दो नहीं लगभग आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों का काम आरम्भ कर दिया है।

शुक्रवार को जारी फरमान के बाद लॉक डाउन का लाभ उठाते हुए भू माफियाओं ने शनिवार और रविवार को देर रात तक काम कराया। इसकी भनक लगते ही अधिकारियों के दलाल व खबरियों ने यह जानकारी उन तक पहुंचा दिया है। अब यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि रिश्वतखोर अधिकारी क्या करते हैं।

गौरतलब है कि महामारी के इस दौर में मनपा के जी नार्थ स्थित धारावी परिसर के वार्ड क्रमांक 187 व अन्य वार्डों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है। बताया जाता है कि डी ओ गोसावे का खासम खास कहलाने वाला तौसीफ बिहारी नामक भू माफिया किसी का गोदाम बनवा रहा है।

साहब का खास भू माफिया तौसीफ का इस समय धारावी में 12 से 15 व्यवसाइक गाले बन रहे हैं। जो लगभग 1000 से लेकर 3000 स्क्वायर फीट का 3 से 4 मंजिला होगा।

उल्लेखनीय है की समय रहते भू माफियाओं पर शिकंजा नही कसा गया तो अधिकारियों की कुर्सी दांव पर लग सकती है। सूत्र बातते हैं की भू माफियाओं के साथ स्थानीय गुंडे और नेता भी शामिल है। महंगाई के इस दौर में हर ठेकेदार द्वारा एक गाला बनाने के लिए 40 लाख से लेकर एक करोड़ तक लिया जाता है।

सूत्रों की माने तो 4 मंजिला झोपड़ा बनाने के बाद 4 फोटो पास भी वसाहत द्वारा जारी कराया जाता है। यहां के समाजसेवकों का कहना है की अवैध निर्माणों की वजह से धारावी का विकास थम गया है। तौसीफ नामक भू माफिया का मौजूदा समय में वार्ड न. 187 में सनाउल्लाह कंपाउंड और 2 व्यवसाइक गाले का निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। डॉ. रिजवान की गली में सनाउल्लाह कंपाउंड में बोरी मुस्लिम के 2 गाले का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है, इसमें दस्तावेज की समस्या होने के कारण उक्त जमीन को अवैध रूप से कब्जा करके बनाया जा रहा है।

जलील कंपाउंड में 3 मंजिल गाला, सनाउल्लाह सायन बांद्रा लिंक रोड पर भी अवैध बांधकाम चल रहा है। बता दें की वार्ड नं 187 में चल रहे अवैध निर्माणों का जिम्मेदार वसावे ही हैं। इसके आलावा ट्रांजिट कैम्प ब्लॉक नं 11 में 3 गाले बन रहे हैं। 90 फीट सुदर्शन होटल के पास दो कमर्शियल काम है। वसावे के आने के बाद धारावी में अवैध निर्माणों की भरमार हो गई है। शिकायत आने पर तैबा की तरह मनपा के अधिकारी लिपा पोती कर देते हैं।

 519 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *