विधायक की चुप्पी पर उठा सवाल, मामला मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन का

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के घांघरी टोल प्लाजा स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन बंगाल पुलिस के द्वारा किया गया है। जिसके बाद से यह मामला बगोदर और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया है।

इधर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बॉर्डर ने बगोदर बस पड़ाव स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से कहा कि बगोदर अवैध तस्करी और अवैध कारोबार का सेफ जोन बन गया है, चाहे वह पशु तस्करी का मामला हो या मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन का मामला हो व शराब माफियाओं के खिलाफ कोई मामला हो।

या फिर अवैध डीजल का मामला हो, अवैध उत्खनन का मामला। जब भी कोई संवेदनशील मामला हो तब भी यहां के स्थानीय विधायक चुप्पी साध लेते हैं। और तो और जब एक कम्युनिस्ट पार्टी के करीबी नेता रियासत अंसारी के घर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन बंगाल पुलिस के द्वारा किया जाता है। ऐसी स्थिति में यह चिंता जनक बात है।

उन्होंने यह भी कहा कि क्या बगोदर की धरती पर पुनः फिर से 90/95 की राजनितिक परिदृश्य तो नही दोहराई जा रही है। रहिवासी यह जानना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वे प्रशासन (Administration) से मांग करते है कि उक्त मामले में जिनकी भी संलिप्ता व संरक्षण मिला है, वैसे लोगो का नाम उजागर कर कड़ी करवाई किया जाए। ताकि बगोदर के लोग भयमुक्त, अमन चैन व शांति से रह सके व अपना व्यवसाय कर सके। मौके पर रुपेश जयसवाल, सिराज अंसारी मौजूद थे।

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *