सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डीसी, एसपी व जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। वर्तमान झारखंड सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर देवघर के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रांची से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Vedio Conferencing) के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम (Program) के दौरान मुख्यमंत्री (CM) द्वारा देवघर जिले के अंधरीगादर पंचायत अन्तर्गत नावाडीह ग्राम के ब्रहमदेव यादव से सीधा संवाद कर कृषि ऋण माफी योजना के तहत मिलने वाले लाभ व इससे होने वाले फायदों से अवगत हुए। साथ हीं मुख्यमंत्री ने जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने का आग्रह किया, ताकि कृषकों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग द्वारा केन्द्र प्रायोजित ब्लू रिवॉल्युशन योजना के तहत (पांडे दुकान के पास) रिटेल फिश मार्केट का उद्घाटन, राज्य योजना अन्तर्गत मत्स्य विपणन योजना के तहत पालोजोरी खुदरा मछली बाजार का उद्घाटन किया गया।

साथ हीं ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल देवघर द्वारा बांक आरईओ रोड से गोराई भाया अराजी आमगाछी तक पथ निर्माण, पीडब्लूडी पथ पिपरा से प्रधानी मोड़ भाया पट्टाजोरी जयंती नदी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, पीडब्लूडी पथ गौरीपुर से खसपैका भाया बैंगी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य एवं पीडब्लूडी पथ से मांझी मटैरिया तक पथ निर्माण कार्य।

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल देवघर की ओर से देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड अन्तर्गत पोस्तावरी पंचायत के नवाडीह में नदी (झिली नदी) पर पुल निर्माण किया गया।

वहीं पेयजल स्वच्छता प्रमंडल की ओर से बन्दरपहाड़ी जलाशय योजना टोला अच्छादित किया गया। देवघर नगर निगम की ओर से विभिन्न आधारभूत संरचना अन्तर्गत स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन, पैवर्स अधिष्ठापन, प्रधानमंत्री आवास, पीसीसी पथ निर्माण, पेयजलापूर्ति, शेड निर्माण, नाला निर्माण आदि के अलावा प्रखंड सारठ की ओर से पीसीसी पथ निर्माण, गांधी चबूतरा निर्माण पुलिया व नाला निर्माण।

प्रखंड कार्यालय मधुपुर की ओर से 15वें वित्त आयोग मद (पंचायत समिति) से पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंड परिसर, ग्राम-गड़िया में गड़िया व नाला निर्माण, बिजु महतो के घर से पप्पु दास के घर तक ग्राम-कड़बिन्धा उदयपुरा में किया गया।

प्रखंड कार्यालय मारगोमुण्डा की ओर से पंचायत समिति/15वें वित्त आयोग द्वारा पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंड मुख्य गेट से बीडीओ आवास तक (पार्ट-1), पंचायत समिति/15वें वित्त आयोग पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंड मुख्य गेट से बीडीओ आवास तक (पार्ट-2), पंचायत- बाधमारा/15वें वित्त आयोग पवर पथ निर्माण, बडा लुसियो, स्नान धाट निर्माण, ताराजोरी में किया जाना है।

पंचायत-पिपरा/15वें वित्त आयोग द्वारा नाला निर्माण, बैजुटांड व पिपरा में पीसीसी पथ निर्माण किया जाना है। पंचायत- कानो/15वें वित्त आयोग नाला निर्माण, कानो, पंचायत-कानो/15वें वित्त आयोग द्वारा पीसीसी पथ निर्माण मकनपुर में किया जाना है।

पंचायत- चेतनारी/15वें वित्त आयोग के तहत पेयजलापुर्ति कार्य, जमुनियाटांड टोला चेतनारी किया गया। पंचायत- पंदनियां/15वें वित्त आयोग पेयजलापुर्ति कार्य, मुस्लिम टोला पंदनियां में किया गया। पंचायत- लहरजोरी/15वें वित्त आयोग के तहत नाला निर्माण, छातापाथर एवं गांधी चबुतरा निर्माण भोडाडाबर में किया गया।

पंचायत- महजोरी/15वें वित्त आयोग द्वारा पीसीसी पथ निर्माण बोरोटांड व पीसीसी पथ निर्माण, डिगवाडीह, रामपुर में किया गया। पंचायत- मुरलीपहाडी/मनरेगा में सिंचाई कूप निर्माण लाभुक का नाम-कालीचाँद मुर्मू। पंचायत- महजोरी/मनरेगा में सिंचाई कूप निर्माण, घसको लाभुक-गुलेनूर शहजादी व सिंचाई कूप निर्माण, घसको लाभुक-लुकमान मियॉ को दिया गया।

पंचायत- मारगोमुण्डा/मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण, मारगोमुण्डा लाभुक-हरी शंकर राय को दिया गया। प्रखण्ड कार्यालय, सोनारायठाढ़ी की ओर से सोनारायठाढ़ी/15वें वित्त आयोग के तहत सिंचाई कुप निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, गाँधी चबुतरा निर्माण, नाला निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, नाला निर्माण एवं पीसीसी पथ निर्माण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, देवघर द्वारा खिजुरिया मोड़ असनाथान से बिहार बोर्डर (खोना डाबर) तक पथ निर्माण कार्य, पीडब्लूडी पथ से बसकुप्पी कमारडीह तक पथ निर्माण कार्य, मोहबदिया से रौशन मोड़ (पीडब्लुडी पथ) तक पथ का सुदृृढीकरण कार्य एवं सोनारायठाड़ी गढ़वा अम्बाकुला फोकलवा तक पथ का सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर द्वारा डुमरिया जलापूर्त्ति योजना, आमगाछी जलापूर्त्ति योजना एवं बसडीहा जलापूर्त्ति योजना का शिलान्यास किया गया। साथ हीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर द्वारा करौं वृहत ग्रामीण जलापूर्त्ति योजना एवं पालोजोरी वृहत ग्रामीण जलापूर्त्ति योजना का शिलान्यास किया गया।

मनरेगा के तहत मनरेगा पार्क, (सरसा), देवघर, मनरेगा पार्क, (टटकियो नवाडीह), देवीपुर, मनरेगा पार्क, (रानीडीह), करौं, मनरेगा पार्क, (गड़िया), मधुपुर, मनरेगा पार्क, (मुरलीपहाड़ी), मारगोमुण्डा, मनरेगा पार्क, (बाधामारी किताखिरवा), मोहनपुर, मनरेगा पार्क, (सगराजोर), पालोजोरी, मनरेगा पार्क, (कचुवाबाँक), सारठ, मनरेगा पार्क, (नारंगी), सारवाँ व मनरेगा पार्क, (ठाढ़ीलपपरा), सोनारायठाढ़ी का शिलान्यास किया गया।

प्रखण्ड कार्यालय, करौं (मनरेगा) द्वारा बकरी शेड निर्माण (हेमा देवी, पंचायत- डिण्डाकोली, ग्राम- भलगढ़ा) एवं बकरी शेड निर्माण (शुभम सिंह, पंचायत- रानीडीह, ग्राम- कोलडीह) का शिलान्यास किया गया।

प्रखण्ड कार्यालय, सारवाँ (मनरेगा) द्वारा पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-जमुआ, पंचायत- पहारिया), पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-बाराकोला, पंचायत- नारंगी), पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-नारंगी, पंचायत- नारंगी), पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-राउतडीह, पंचायत- नारंगी), नाडेप टेंक (कार्तिक यादव, ग्राम-बलीडीह, पंचायत- भण्डारो, टीसीबी (बाहामुनी सोरेन, ग्राम- धावाटांड़, पंचायत- जियाखाड़ा), टीसीबी (भैरो ठाकुर, ग्राम- झिकटी, पंचायत-बन्दाजोरी) किया गया। सारठ/मनरेगा मे दो डोभा निर्माण किया गया।

प्रखंड कार्यालय देवीपुर (मनरेगा) में सिंचाई कुप निर्माण (लाभुक-एतवारी यादव, गा्रम-नवाडीह पंचायत-टटकियो) एवं सिंचाई कुप निर्माण (लाभुक- ममता देवी, गा्रम-नवाडीह पंचायत-टटकियो) किया गया। प्रखंड कार्यालय मारगोमुण्डा पंचायत-मुरलीपहाडी/मनरेगा में सिंचाई कूप निर्माण एवं मिट्टी मोरम पथ निर्माण किया गया।

पंचायत- महुआटांड/मनरेगा में डोभा निर्माण, महुआटांड लाभुक-शाईमा नाज किया गया। प्रखंड कार्यालय, पालोजोरी/मनरेगा की ओर से पोटो-हो-खेल मैदान निर्माण (ग्राम आमगाछी, पंचायत महुवाडार) किया गया। प्रखंड कार्यालय मोहनपुर में मिटटी मोरम पथ एवं सिंचाई नाला का उद्घाटन किया गया।

प्रखंड कार्यालय मधुपुर में 15वें वित्त आयोग मद(पंचायत समिति) गांधी चबुतरा, मुसहरटोला, ग्राम-टिटहियाबांक, पटवाबाद, पीसीसी पथ निर्माण, पक्की सड़क से डोमन घर तक, ग्राम-जोरामोह, जावागुड़ी एवं पक्का नाला निर्माण, नागेश्वर दास घर से मेन रोड़ तक, ग्राम-नावाडीह, भेड़वा किया गया। प्रखण्ड कार्यालय, मारगोमुण्डा पंचायत- बाधमारा/15वें वित्त आयोग के तहत गांधी चबुतरा निर्माण, बडा लुसियो एवं पेयजलापुर्ति कार्य, आंगनबाडी भवन, अर्जूनपूर का शिलान्यास किया गया।

देवघर जिले में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 194 पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में 1,70,372 आवेदन प्राप्त किये गये एवं 1,32,600 आवेदन का निष्पादन किया गया। वहीं 17,332 लाभुकों के बीच सोना-सोबरन योजना से लाभान्वित हुए एवं 2697 लोगों को पशुधन योजना का लाभ दिया गया।

इसके अलावे जिन 1,32,600 आवेदनों का निष्पादन हुआ, उनमें 15वें वित्त आयोग के 122, सेवा गारंटी अधिनियम के 235, ई-श्रम पोर्टल 5219, स्वास्थ्य एवं पोषण के 12,328, अन्य पहल के 8247 पीडीएस के 19, 288, पेंशन के 27,605, आजीविका के 10,557, आवास योजना के 46,297, कृषि के 1302, पेयजल के 715, भूमि सुधार के 108, शहरी निकाय के 560, वन अधिकार के 2 व छात्रवृत्ति के 15 शामिल हैं।

साथ हीं देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत 4869, सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत 20807, देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 7089, मारगोमुण्डा प्रखण्ड अन्तर्गत 11024, पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत 13435, करौं प्रखण्ड अन्तर्गत 9532, सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत 20205, मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 5660, मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 11623 एवं देवघर नगर क्षेत्र अन्तर्गत 7267 व मधुपुर नगर परिषद अन्तर्गत 1563 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर विभिन्न लाभुकों के बीच जिला मत्स्य कार्यालय देवघर की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 में मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत लाभुकों को निजी क्षेत्र में महाझींगा पालन हेतु आहार का वितरण एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णाेद्धार योजना योजनान्तर्गत मत्स्यजीवी सहयोग समितियों एवं उनके सदस्यों के लिए नाव का वितरण, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (2020-21) के चयनित लाभुकों को आईस बॉक्स के साथ मोटर साईकिल का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (2020-21) के चयनित लाभुकों को आईस बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन का वितरण, तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्वार योजनान्तर्गत जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को जलाशय में शिकारमाही हेतु गिल नेट का वितरण एवं मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण योेजनान्तर्गत जलाशयों में कज कल्चर के लाभुकों की सुरक्षा हेतु लाईफ जैकेट का वितरण किया गया।

पशुपालन विभाग देवघर की ओर से 500 ब्रायलर कुक्कुट पालन का वितरण किया गया। वहीं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, आदि।

मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य एड्स पीड़ित राहत पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना एवं मुफ्त कम्बल वितरण किया गया।

साथ हीं जिला कल्याण कार्यालय द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ग 01 से 10 तक व झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम देवघर शाखा। (कल्याण विभाग) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण वितरण किया गया। समग्र शिक्षा अभियान देवघर की ओर से मुख्यमंत्री छात्रवृति 2021-22 (01 से 08), मुख्यमंत्री छात्रवृति 2021-22 (09 से 12), सामान्य साईकिल वितरण 2021 (वर्ग- 08), बालिकाओं के लिए ड्रेस, किताब एवं कॉपी वितरण, मुप्त किताब वितरण (वर्ग 01 से 08) एवं CWSN के लिए Aid- Appliance वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण देवघर की ओर से स्पोंसरशिप योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं दिव्यांग यंत्र वितरण किया गया। देवघर नगर निगम के द्वारा कम्बल वितरण व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में गृह प्रवेश किया गया। नगर परिषद मधुपुर के द्वारा कम्बल वितरण व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में गृह प्रवेश किया गया। वही जिला राजस्व शाखा देवघर द्वारा सड़क दुर्धटना में हुए मृत्यु के पश्चात् उनके आश्रित को मुआवजा राशि का भुगतान दिया गया। जेएसएलपीएस देवघर द्वारा द्वितीय कैश क्रेडिट लिमिट एवं फुलो झानो आर्शीवाद योजना अन्तर्गत वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण द्वारा गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। साथ हीं भूमि संरक्षण सर्वेक्षण कार्यालय देवघर द्वारा राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कृषि यांत्रिकीकरण की प्रोत्साहन योजना के तहत् महिला स्वयं सहायता समूहों/महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों को अनुदान पर मिनी ट्रेक्टर, पावर टीलर, रीपर उसके सहायक कृषि यंत्र एवं कृषि प्रसंस्कृरण यंत्रों के वितरण की योजना एवं राज्य योजनान्तर्गत 90 प्रतिशत (अधिकतम 20,000.00 रुपया अनुदानित दर पम्पसेट वितरण की गयी।
जिला आपूर्त्ति कार्यालय देवघर की ओर से सोना सोबरन साड़ी धोती/लुंगी वितरण योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का वितरण गया। श्रम अधीक्षक, देवघर की ओर से सेफ्टी किट सहायता योजना, मातृत्व प्रसुति प्रसुविधा योजना एवं झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्धटना सहायता योजना, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना, आदि।

चिकित्सा सहायता योजना, अत्यंस्टी सहायता योजना एवं असंगठित महिला कामगार चिकित्सा सहायता योजना अन्तर्गत वितरण किया गया। साथ हीं जिला गव्य विकास कार्यालय, देवघर की ओर से दो दुधारू गाय की योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना डीप बोरिंग एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना बर्मीकम्पोस्ट का वितरण गया। वहीं परियोजना निदेशक, आत्मा, देवघर डेमोंन्स्ट्रेसन किया गया। एनएफएसएम प्लस द्वारा चना, मसूर, कृषक पाठशाला किया गया।

अनुदान के तौर पर पम्पसेट, रोटावेटर, मेनुअल स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, थ्रेसिंग फ्लोर कराया गया। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, देवघर की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन में, जिला नियोजन कार्यालय की ओर से नियुक्ति पत्र, जिला स्थापना शाखा, समाहरणालय, देवघर की ओर से अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति, जिला कृषि कार्यालय/अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड एवं ग्रामीण विकास मनरेगा की ओर से पशु सेड, सिंचाई कूप एवं कम्पोस्ट पीट का वितरण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्त्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, सहायक श्रमायुक्त, श्रम अधीक्षक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, आदि।

जिला अभियंता जिला परिषद, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला खनन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, आदि।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, जेएमएम केंद्रीय समिति के सदस्य सुरेश साह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, आदि।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीसी सेल के अधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, कार्यक्रम समन्व्यक जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 275 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *