मदर मेरी के जन्मोत्सव पर वाशिनाका में निकली पालकी

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। प्राचीन परंपराओं के अनुकूल मदर मेरी (Mother Mary) का जन्मोत्सव वाशिनाका के शरदनगर नगर स्थित होली फैमली वेलफेयर द्वारा धूम-धाम से मनाया गया।

इसके साथ ही क्रिश्चयन समुदाय के लोगों ने मदर मेरी की प्रतिमा के साथ पालकी निकली, जिसमें शोशल डिस्टेंसिंग.   काial Distancing) पालन करते हुई शरदनगर परिसर में घुमाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पालकी में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इस अवसर पर करीब 300 लोगों को खाना खिलाया गया। होली फैमली वेलफेयर के अध्यक्ष स्टीफन नाडार ने बताया कि इस परम्परा को हमारे पूर्वज भी मनाया करते थे।

वेलफेयर के सक्रिय सदस्यों में विनोद नाडार, प्रिंस नाडार, जस्टीन नाडार, अंथनी एगनल, टोनी नाडार, रोबीन नाडार, लाजर नाडार, इन्नासी नाडार और सोलोमन चिन्नपण , अरपुथाराज पिचाईमुथु आदि शामिल थे।

स्टीफन नाडार ने बताया की हम लोग होली फैमली चर्च की तरफ से हर माह के पहले रविवार को क्षेत्र में गरीबों को भोजन कराते हैं और हर दूसरे रविवार को जरूरतमंदों में अनाज बांटते हैं।

 322 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *