संरक्षक से मिला पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण

पूजा में सहयोग, कॉलोनी सफाई तथा लाइट की व्यवस्था की मांग

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बीते 7 अक्टूबर को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक व पूजा समिति के संरक्षक एमके पंजाबी से मिलकर पूजा में सहयोग के लिए विस्तार से चर्चा की।

विदित हो कि कोयलांचल में दुर्गा पूजा को लेकर एक उत्साह का माहौल देखने को मिलता है। भव्य पूजा के आयोजन पर विभिन्न पंडालों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। वही प्रत्येक गांव और कॉलोनी में निवास करने वाले रहिवासी बड़ी संख्या में पूजा में भाग लेते हैं।

भक्त और श्रद्धालुओं के सुविधाओं को देखते हुए लाइट की व्यवस्था किए जाने, कॉलोनी में कचरे का अंबार तथा नाली की सफाई किए जाने, मंडप के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखने आदि समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। वहीं श्रमिकों के मासिक वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर चिंता वयक्त करते हुए तत्काल भुगतान किए जाने की मांग की गयी।

महाप्रबंधक पंजाबी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कॉलोनी की ससमय सफाई तथा विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

श्रद्धालु और भक्त को किसी तरह की असुविधा ना हो, उस पर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा ध्यान दिये जाने का संबंधित विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से सुख शांति की अनुभूति होती है। साथ हीं अच्छे विचार प्रेरित होते हैं। हम सबों को अनुष्ठान में सहभागी बनना चाहिए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक पंजाबी के अलावा विभागाध्यक्ष असैनिक सुमन कुमार, पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, सीएस प्रसाद, एमएन सिंह, मथुरा सिंह यादव, राजदेव चौहान, उपेंद्र कुमार सिंह, कमल कांत सिंह, राकेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विजय यादव, विनय राम, बीएन तिवारी, प्रमोद यादव, सुरेश महतो, हरिहर चौहान, देवचंद मांझी, रमेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *