प्रखंड कार्यालय में विधायक ने किया परिचात्मक बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में प्रखंड कार्यालय बेरमो में विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने 24 अप्रैल को विधिवत फीता काटकर विधायक कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में बेरमो विधायक ने परिचात्मक बैठक किया।

बेरमो विधायक अनुप सिंह ने जनता दरबार लगाकर वहां मौजूद सभी रहिवासियों की समस्या सुनी। इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि एक निमावली के तहत जो योजनाएं चल रही है उसका एक माप दंड के तहत प्राक्कलन तैयार किया जाता है।

कहा कि हर महीने हमलोग प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और उसमें सभी पदाधिकारी चाहे वो अंचल कार्यालय के या स्वास्थ विभाग के हो या पीएचडी के अधिकारी, ऊर्जा विभाग के अधिकारी, सीसीएल के अधिकारी, डीवीसी के अधिकारी आयेंगे।

सभी मिलकर हम सभी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए हमलोगों ने अगले महीने की 26 मई की तिथि बैठक के लिए तय किया है। बैठक के तहत हमलोग ज्यादा समस्या का समाधान कर पाएंगे।

परिचयात्मक बैठक में सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर बात हुई वह प्रधानमंत्री आवास 2014 तक मिलते आया है। बीएंडके एरिया में नगर को 11 एनओसी दिया गया है। बाकी सभी एरिया एनओसी क्यू नहीं दे रहा है। जब सरकार की ही योजना है और सरकार द्वारा ही इसे रोका जा रहा है। बिना लिखित आदेश पर रोक रहे हैं।

सीसीएल के पधाधिकारी रोक रहे हैं। विधायक ने कहा कि मैं समझता हूं ये दुर्भाग्यपूर्ण है। हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की जब अगली सर्वे होगी तो ज्यादा से ज्यादा तीन एरिया के जरूरतमंद रहिवासी सहित चौथा डीवीसी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना संख्या को कैसे बढ़ा सके उस पर काम करेंगे।

साथ ही कहा कि बेरमो ब्लॉक के बीडीओ, सीओ सहित सभी सहयोगी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। अगर इसी तरह हम मिल जुल कर काम करेंगे तो आने वाले चुनाव में सरकार को सफलता जरूर मिलेगी।

मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (जेएसएलपीऐस) अंजना सिंह, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अरुण सिंह, संतन सिंह, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर सहित विभिन्न पंचायतो के कई मुखिया आदि उपस्थित थे।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *