मंगेतर को छोड़ प्रेमी संग मुंबई से भागकर आई युवती कथारा से बरामद

पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंपा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अपने मंगेतर को छोड़कर महाराष्ट्र के मुंबई से बोकारो जिला के हद में कथारा पहुंची युवती को पुलिस ने उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। कथारा ओपी पुलिस के सहयोग से युवती को लेकर उसके पिता मुंबई रवाना हो गए। युवती के पिता के साथ उसका भाई तथा उसका मंगेतर भी पहुंचा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के अंधेरी ईस्ट में रह रहे झारखंड के इसरी रहिवासी भगवानदास यादव की 24 वर्षीय पुत्री बीते 18 जुलाई को घर में बिना कुछ बताएं बीते 26 जुलाई को बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र के होसिर रहिवासी अपने प्रेमी के साथ उक्त युवती भागकर आ गई। इधर युवती के लापता होने की सूचना उसके पिता द्वारा साकी नाका पुलिस स्टेशन को दिया गया।

परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। इस दौरान साकीनाका पुलिस द्वारा युवती के पिता को युवती के होसिर में होने की सूचना दी गई। ज्ञात हो कि साकीनाका पुलिस उक्त युवती तथा उसके प्रेमी होसिर रहिवासी केदार यादव के पुत्र भास्कर यादव का मोबाइल ट्रेकिंग के माध्यम से उसके ठिकाने का पता लगाया।

सूचना के बाद युवती के पिता भगवान दास याद, भाई सूरज यादव तथा मंगेतर सचिन यादव मुंबई से हवाई यात्रा कर रांची पहुंचे। यहां से सीधे गोमियां पहुंचे। तब तक युवक का मोबाइल लोकेशन कथारा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी बता रहा था।

बताया जाता है कि युवक भास्कर युवती के साथ अपनी माँ को लेकर कथारा ओपी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी चला गया। आनन फानन में 26 जुलाई की दोपहर लगभग 12:30 बजे परिजन रेलवे कॉलोनी पहुंचकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक की मां से पुछताछ शुरू कर दी। इस दौरान यहां काफी भीड़ लग गया।

सूचना के बाद स्थानीय पंचायत के मुखिया का पति सत्येंद्र कुमार दास, उप मुखिया प्रमोद कुमार सहित नन्हें, जुगनू यादव, बिजय यादव आदि ने पहुंचकर युवती के पिता को सहयोग का आश्वासन दिया। इस बीच स्थानीय एक मीडिया कर्मी द्वारा कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति को इसकी सूचना दी। ओपी प्रभारी के निर्देश पर ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक रेलवे कॉलोनी पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

युवती के पिता ने बताया कि आरोपी युवक बीते चार साल से मुंबई में रहकर काम करता है। उसने बताया कि उसकी पुत्री की मर्जी से मुंबई में हीं दिल्ली के युवक सचिन से उसकी मंगनी तथा कोर्ट मैरिज हो चुका है। बावजूद इसके उक्त युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर यहां ले आया है।

बताया जाता है कि ओपी के सअनि पाठक को रेलवे कॉलोनी पहुंचने पर युवती के परिजनों द्वारा साकीनाका पुलिस से संपर्क कराया गया। साकीनाका पुलिस द्वारा युवक का मोबाइल करेंट लोकेशन कथारा मोड़ हनुमान मंदिर बीटीपीएस मार्ग बताया गया। बताया जाता है कि ओपी पुलिस सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कोनार नदी पुल तक गई।

इस दौरान जानकारी मिली कि युवक का लोकेशन बोकारो थर्मल से कंचकिरो की ओर बता रहा है। इसके बाद ओपी पुलिस वहां से लौट गई, जबकि युवती के पिता व भाई लोकेशन के अधार पर दोनों की खोजबीन में लगे रहे।
इस दौरान युवती के मंगेतर सचिन यादव बोकारो थर्मल थाना पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी पुलिस को दी। बावजूद इसके लापता युगल प्रेमी का पता नहीं चल पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जुलाई की संध्या बेला पुलिस व् स्थानीय रहिवासियों के दबाब के बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका कथारा ओपी पहुंचकर साथ रहने की बात कही। ज्ञात हो कि प्रेमी भास्कर यादव पहले से शादीशुदा है। इसे देखते हुए स्थानीय मुखिया तथा पंचायत के गणमान्य जनों की सलाह पर पुलिस ने युवती को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद उसे लेकर परिजन मुंबई वापस लौट गए। इस घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।

 287 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *