लगातार बढ रहे आपराधिक घटनाओं से आम जनता भयभीत

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में लगातार बढ रहे आपराधिक घटनाओं से आम जनता भयभीत है। जिले में गोली चालन, हत्या और सोना लूट की घटनायें लगातार बढ़ रही है। लगता है कि अपराधियो को पुलिस और कानून का भय नही है। जबकि वैशाली जिला पुलिस प्रशासन (Vaishali district Police Administration) दारू और बालू में लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार 28 जून को दिन दहाड़े वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में गोरौल स्टेशन रोड स्थित एक साइबर कैफे में घुसकर हथियारबंद अपराधियो ने कैफे संचालक युवक विकास कुमार सिंह पिता गोपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पूर्व बीते 22 जून को अपराधियों ने महनार बाज़ार स्थित बन्धन बैंक से हथियार के बल पर तीन लाख से अधिक नगद लूट लिया।

दूसरी ओर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के मध्य बाजार स्थित नीलम ज्वेलर्स दुकान में सरे शाम घुसकर हथियार बन्द अपराधियो ने दुकान मालिक अनिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। गत 2 जून को अपराधियों ने महुआ बाजार के श्रीकृष्ण ज्वेलर्स सोना दुकान में पिस्तौल के बल पर 3 करोड़ रूपये का सोना लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

गत माह जिले में हुई घटनाओं पर अगर गौर किया जाय तों गत 8 जून को अपराधियों ने गांधी सेतु रोड पानहाट हाजीपुर में रात्रि में अपराधियों ने पिकअप वाहन चालक को घायल कर लूट लिया। 8 जून को जिले के पातेपुर थाना के हद में रेपुरा गांव में शादी में आये एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

7 जून को महनार के हसनपुर में पूर्व मुखिया सहित दो लोग गोली लगने से घायल हो गये। 21 मई को हाजीपुर लालगंज मार्ग के मनुआ में अपराधियों ने एक लीची व्यापारी को लूट पाट के दौरान गोली मारी। 12 मई को महुआ में स्कूल से लौट रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या की गई। दूसरी ओर लालगंज में भी एक युवती की गोली मारकर हत्या की गयी। 14 मई को महुआ के कन्हौली धनराज पंचायत के उप मुखिया पति जितेंद्र साह की हत्या कर दिया गया।

इसके अलावे वैशाली जिले में अनेक बारदात हुए, जिससे स्पष्ट है कि जिले में अपराधियों को कानून का भय नही है। पुलिस महज खानापूर्ति के लिए हर घटना घटित होने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में लग जाती है। पुलिस शहर की नाकेबंदी कर अपराधियो की खोज में लग जाती है।

 165 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *