छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। लोक आस्था का महापर्व छठ बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूर्व सांसद, विधायक सहित सीसीएल के महाप्रबंधक व् दर्जनों गणमान्य छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को नमन किया।

जानकारी के अनुसार 19 नवंबर की संध्या छठ व्रतियों ने दामोदर नदी, बोकारो नदी, कोनार नदी और तालाबों में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। वहीं छठ पर्व के अंतिम दिवस 20 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।

इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के फुसरो, करगली, कारो, अमलो, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, गांधीनगर, कुरपनिया, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, तेनुघाट सहित बेरमो अनुमंडल में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ पर्व मनाया गया।

इस अवसर पर बेरमो कोयलांचल के हिंदुस्तान पुल फुसरो, करगली गेट, बालू बैंकर ढोरी बस्ती दामोदर घाट में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, बीएंडके जीएम एम के राव, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, डॉ उषा सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय, ट्रांसपोर्टर रिशु पांडेय, भोला सिंह, राजू सिंह, तरुण सिंह, मीनू अग्रवाल, सुरेंद्र खेमका, आदि।

व्यवसायी संघ फुसरो के आर उनेश, ढ़ोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ मनोज कुमार सिंह, के आर सत्यार्थी, रंजीत कुमार व शैलेश प्रसाद, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर शकुंतला कुमार सहित हजारो श्रद्धालुओं ने 19 नवंबर को अस्तचलगामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया। वहीं छठ महापर्व के अंतिम दिवस 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व पूरा हो जायेगा।

छठ पूजा के अवसर पर व्यवसायी संघ फुसरो ने लाइट एवं सेवा केंद्र लगाकर अर्घ्य देने जा रही छठव्रतियों के सूप-दऊरे में फल अर्पण किया। यहां आर उनेश, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सुभाष बरनवाल, अमरनाथ मिश्रा, शंकर सिंह आदि गणमान्य रहिवासियों का योगदान रहा। फुसरो-बोकारो पथ पर हिंदुस्तान पुल दामोदर नदी छठ घाट में न्यू स्टार क्लब द्वारा अपने सहयोगियों के साथ छठ घाट सजाकर फल वितरण किया गया।

जिसमें विजय सिंह, प्रसादी महतो, अनिल गुप्ता, शंभू यादव, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, घनश्याम प्रसाद, रमेश स्वर्णकार आदि ने सेवा दिया। इस पुनीत कार्य में मारवाड़ी युवा मंच के दिलीप गोयल, पिंटू राईका, दीपक अग्रवाल, छितरमल अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 272 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *