चेतावनी वाहन देख कर भी सब्जी मंडी से नहीं हटे अतिक्रमणकारी

सदर एसडीओ के सहयोग के बावजूद नगर परिषद बेवस

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali District) मुख्यालय हाजीपुर और उसके हद में आने वाली सड़कें प्रशासनिक सख्ती के बावजूद अबतक अतिक्रमण मुक्त नहीं की जा सकी है। जबकि प्रयास लगातार जारी है। जिला प्रशासन (District administration) भी इस संदर्भ में कड़े निर्देश दे रखें हैं।

फिर भी अतिक्रमणकारियों की मनमर्जी जारी है। आमजन तथा वाहन चालकों को हाजीपुर रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी से होकर गुजरना महंगा साबित हो रहा है।

ऐसा नहीं कि प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन ने इस दिशा में कोशिश नहीं की। फिर भी दर्जनों बार सख्त चेतावनी और कार्रवाई के बावजूद अब तक परिणाम ढाक के तीन पात ही रहा है।

तस्वीरें भी बयां करती हुई नजर आती है कि किस तरह नगर परिषद प्रशासन का चेतावनी वाहन पहुंचने के बाद भी मंडी से सब्जी विक्रेताओं को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में सुस्त देखा गया। उधर मंडी के कारोबारियों का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने की गम्भीर पारिवारिक जवाबदेही है।

बाल बच्चों के परवरिश का भी सवाल उनके जेहन में भय बनकर उमड़ने लगता है। जब उन्हें वहां से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त संदेश चेतावनी के तौर मिलता है। वहीं मामले को लेकर कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद हाजीपुर प्रेरणा सिंह ने हाल ही में उक्त मंडी का जायजा लिया।

दावा भी किया कि जल्द ही अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक गाज गिरेगी। अगर वे मनमर्जी जारी रखते है और कानून को धत्ता बताते हैं। कार्यपालक अधिकारी की उक्त घोषणा महज कागजी खानापुर्ति से अधिक नहीं जान पड़ता है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि कब अतिक्रमण मुक्त होगा हाजीपुर की सड़कें?

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *