उपायुक्त ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

डीसी ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

नए मतदाताओं को सूची में जोड़ने का लक्ष्य पूर्ण करें पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मी-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy commissioner)  राजेश सिंह ने 5 दिसंबर को सेक्टर-1/बी स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा वेयरहाउस के विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक पहलुओं की वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वेयर हाउस गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे व् न्यू सील किए गए परिसर की भी जांच की। साथ ही साथ अग्निशमन यंत्रों के वस्तु स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने वेयर हाउस में तैनात कर्मियों तथा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाना चाहिए। इसके लिए समय-समय पर सुरक्षाकर्मी तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी वेयरहाउस का अवलोकन करते रहें। निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन ने उपायुक्त को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं।
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने को लेकर 5 दिसंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपायुक्त राजेश सिंह बोकारो शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन के साथ बोकारो शहर के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए मतदाता पुनरीक्षण के तहत किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मतदान पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ एवं अन्य मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नए युवा वोटरों को शामिल करने हेतु लोगों को जागरूक करें तथा मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि के संबंध में मतदाता अगर मतदान केंद्रों पर आते हैं तो उनका ससमय निवारण करने की दिशा में कार्य करें। आगामी पंचायत तथा निकाय चुनाव को देखते हुए जिले के तमाम मतदाताओं को मतदान सूची में शामिल करने के साथ-साथ उनके मतदाता पहचान पत्रों में त्रुटियों को सुधार हेतु करवाई इस अभियान के तहत सुनिश्चित करें। इसके लिए आम लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से मतदाताओं को मतदान सूची में शामिल करें।

 397 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *