अधिकारियों को उपायुक्त ने कोविड से बचाव को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

जिले में 46 एक्टिव मरीज को देखते हुए नियमों का पालन करने की आवश्यकता-उपायुक्त

श्रावणी मेला को देखते हुए विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी-उपायुक्त

प्रहरी संवाददाता/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वस्तुस्थिति, पॉजिटिविटी रेट, संक्रमण के रोकथाम, बचाव व जागरूकता को लेकर किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते दर और बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर सभी को सुरक्षित, सतर्क और कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

ऑनलाइन बैठक के दौरान 26 जून को उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में अब तक 46 कोरोना के एक्टिव केस है। साथ ही जिले में कोरोना दर भी लगभग 10 प्रतिशत ज्ञात किया जा रहा है।

ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के साथ अपने-अपने कार्यालयों में विशेष सावधानी बरतें। उपायुक्त ने जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सिविल कोर्ट, उपायुक्त कार्यालय, पुलिस लाइन, नगर निगम के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कोविड टेस्टिंग की गति को बढ़ाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने राजकीय श्रावणी मेला के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन व चिकित्सकों की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के अलावा श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले विभिन्न तैयारियों के साथ ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव मोड में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने जिला, प्रखंड, आदि।

पंचायत स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी व सतर्कता के साथ कार्यालयों में कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते ही सावधानी बरतें व चिकित्सकों से संपर्क करें।

ऑनलाइन बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आदि।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *