संक्रमण के तीसरी लहर को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

नए सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajan tri) की अध्यक्षता में 21 अगस्त को जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को लेकर किए जा रहे कार्यों, संभावित तीसरी लहर को लेकर नए, पुराने सदर अस्पताल एवं में किए गए कार्यों, आदि।

चल रहे टीकाकरण अभियान, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने को लेकर चल रहें विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर और बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शहरी व ग्रमीण क्षेत्र अंतर्गत कोविड रोकथाम, बचाव, कोविड नियमों का अनुपालन के अलावा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने तीसरी लहर को लेकर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी के साथ किए जाने वाले और अभी तक पूर्ण किए जा चुके कार्यों से अवगत हुए।

उपायुक्त ने दूसरे राज्य से जिले में आनेवाले एंट्री पॉइंट पर जांच से संबंधित स्थिति के अलावा पॉजिटिव मरीजों से इमीडियेट कांटेक्ट की जांच, ट्रेकिंग, ट्रेसिंग आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

उपायुक्त द्वारा बैठक के दौरान नए, पुराने सदर अस्पताल में आईसीयु, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता, पीडियाट्रिक आइसीयू व पीएसए प्लांट निर्माण कार्यों के अलावा ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन सिलिंडर और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर/मधुपुर एवं सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण की गति भले ही कम हो गई है, लेकिन जो भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नियम बनाए गए है उसका कड़ाई से पालन अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में करवाएं, ताकि संक्रमण का प्रसार दुबारा न हो।

ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नए व पुराने सदर अस्पताल में चल रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा करते हुए तय समय के अनुरूप सारे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड जाँच, होम आइसोलेशन किट का वितरण, एमबुलेंस की उपलब्धता, आइसोलेशन केन्द्र की स्थापना, मृत्यु की स्थिति में प्रबंधन तथा कोविड 19 से बचाव हेतु प्रचार प्रसार को लेकर किए जाने वाले कार्यों को अविलम्ब पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के अलावा प्रखंड वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक अनिवार्य रूप से करने का निर्देश संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।

साथ ही नए सदर अस्पताल परिसर में पीएसए प्लांट (ऑक्सीजन प्लांट) के पूर्ण हो चुके सभी कार्यों के अलावा इसे शुरू करने को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कोरोना संक्रमण के तीसरे वेब के अलावा इससे जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाए।

समीक्षा बैठक के क्रम में कोविड वैक्सीनशन, टेस्टिंग के अलावा कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को लोगों को जागरूक करते हुए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में यह सबसे असरदार कवच है । ऐसे में जिला के हद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीका देना सुनिश्चित करें। जिससे जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कैम्प के माध्यम से कोविड का टीका लगाया जा सके।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर व मधुपुर, निदेशक, डीआरडीए, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप-समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,आदि।

सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल एवं चिकित्सकों की टीम के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 124 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *