ग्रामीणों के साथ उपायुक्त ने किया पत्तल से बने दोना प्लेट में जलपान

स्वंय सहायता समूह द्वारा पत्तल से निर्मित समानों की सराहना उपायुक्त ने की

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 4 अक्टूबर को प्रखंड के खोरीपानन पंचायतों का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया।

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की दीदियों से उपायुक्त  (Deputy Commissioner) ने मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों व काम करने में आने वाली समस्याओं से अवगत हुए।

साथ हीं दीदियों द्वारा बनायी जा रही पत्ते के प्लेट, दोना, विभिन्न प्रकार के थाली को देखकर दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी का यह प्रयास आपके गांव व पंचायत को एक नयी पहचान दिलाने का काम कर रही है।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध बाबा मंदिर एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा चुका है। मंदिर प्रांगण व आस-पास के ईलाकों को थर्माेकॉल मुक्त क्षेत्र बनाया जा रहा है। साथ हीं शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शुरूआत की गयी है।

ऐसे में आप सभी के साहयोग से थर्माेकॉल व प्लास्टिक के जगह पत्तों के बने प्लेट, थाली, दोना आदि का उपयोग बढ़ जायेगा। जिसके बाद आप सबों को जिले में ही बेहतर बाजार भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा।

आज आप सबों के कार्य करने के जजबे को देखकर यह कहा जा सकता है कि महिलाएं न सिर्फ स्वरोजगार के माध्यम से स्वाबलंबी बन अपने परिवार का भरन-पोषण भी कर रही है। इसके साथ ही अपनी मेहनत के जरीये अन्य महिलाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन रही है।

उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के अधिकारियों को निदेशित किया कि जिले में इस रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जोड़ने का कार्य लगातार करते रहें, ताकि प्रत्येक प्रखंड की दीदियों को इससे जोड़ा जा सके।

उपायुक्त से बातचीत के क्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बताया गया कि वे लोग घर के काम-काज के बाद खाली बैठी रहती थी। खाली वक्त में कोई काम नहीं रहता था। पत्तों से बनने वाले प्लेट, दोना विभिन्न प्रकार के थाली आदि के कार्यों को अपनाने के बाद न सिर्फ बेकार समय व्यस्तता के बीच गुजरता है, बल्कि अच्छी आमदनी भी होती है।

घर-परिवार खुशहाल होने लगा है। बच्चों की पढ़ाई व रहन-सहन में काफी बदलाव आया है। पहले एक आदमी कमाता था, उसी से गुजर चलता था। अब दो लोगों की कमाई हो रही है। उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में जेएसएलपीएस की टीम को निदेशित किया कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और भी बेहतर कार्य करते हुए सभी को देवघर मार्ट से जोड़ें, ताकि सभी समूह की दीदियों को बेहतर विकल्प दिया जा सके।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के साथ दोना-पत्तल से बने प्लेट-कटोरी में जलपान किया, ताकि एक सकारात्मक सोच के साथ सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके।

उपायुक्त ने इस सकारात्मक पहल में सहयोग को लेकर स्वयं सहायता की दीदियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी इस कड़ी से अपने आप को जोड़ते हुए पत्तो से बने दोना, प्लेट और कटोरी में भोजन कर प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने की दिशा में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

आत्मनिर्भर समाज और अपने पुराने जीवनशैली को अपनाने की अपील करते हुए उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि एक समय था जब शादी या किसी समारोह में विभिन्न प्रकार के पेड़ों के पत्तों से बनने वाले दोना-पत्तल का प्रयोग खाना परोसने के लिए किया जाता था। पिछले कुछ दशकों से इसका प्रचलन लगभग समाप्त हो गया है।

कारण कुछ भी रहा हो, लेकिन इनका स्थान थर्माकोल और प्लास्टिक से बनने वाले दोना-पत्तलों ने ले लिया। आज के समय में थर्माेकोल से बने सामान होने वाली अनेक बीमारियों का मुख्य कारण है। ऐसे में आवश्यक है कि ईको फ्रेंडली कॉन्सेेप्ट की दिशा में सभी लोग पत्तों से बने दोने-पत्तलों का उपयोग कर इस दिशा में दूसरों को सोचने के लिए जागरूक करें।

उपायुक्त भजंत्री ने जेएसएलपीएस अधिकारियों को निदेशित किया कि वर्तमान में थर्माेकॉल व प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में वैकल्पिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उदेश्य से ज्यादा से ज्यादा सखी मंडल की दीदीयों को इससे जोड़ा जाय।

इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होगें एवं उनके आय के स्त्रोत में वृद्धि आयेगी। साथ हीं प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से इन पत्तों से बने पत्तल, दोना, प्लेट का उपयोग भी पर्यावरण के लिए बेहतर रहेगा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्लास्टिक के मुकाबले इससे पैसे की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर इन पत्तलों के निष्पादन में आसानी भी हो रही है।

इस दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेन्द्र कुमार यादव, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीसी सेल के अमृता सिंह, किरन छापा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 370 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *