अंकिता, सुनीता, काजल के दोषीयों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय-अयुब खान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार(झारखंड)। सामाजिक कार्यकर्ता सह माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने 30 अगस्त को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर दुमका की अंकिता की हत्या, घरेलु हिंसा में सुनीता खाखा के साथ अमानवीय उत्पीड़न और चतरा की हंटरगंज के काजल कुमारी पर एसिड अटैक के दोषीयों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

माकपा नेता खान ने कहा है कि दुमका में पेट्रोल छिड़क कर जला दी गई युवती अंकिता की रिम्स में हुई मौत पर माकपा गहरे दु:ख का इजहार करता है। उन्होंने कहा कि इस जघन्यतम घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है।

माकपा नेता के अनुसार सीमा पात्रा द्वारा घर में काम करने वाली सुनीता खाखा को प्रताड़ित किया गया। लोहे के गर्म तावा से उसे जलाया गया। आरोपी सीमा पात्रा पर एक आदिवासी घरेलू काम करने वाली महिला को प्रताड़ित करने और अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगा है। जबकि पीड़िता सुनीता खाखा अभी रिम्स के सर्जरी विभाग में जिंदगी मौत से जूझ रही है।

चतरा तेजाब कांड मामले में उन्होंने कहा कि हंटरगंज की काजल कुमारी को एक युवक ने तेजाब फेंक कर जान से मारने का प्रयास किया। काजल रिम्स में भर्ती है। वह वहां जिंदगी मौत से जूझ रही है।
माकपा ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को बिना देर किए उचित मुआवजा देने, ईलाजरत युवतियों को बेहतर ईलाज कराने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को कठोर सजा दिलाए जाने की मांग किया है।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *