ऑनलाइन आयोजन से गदगद हुए साहित्य प्रेमी
एस. पी. सक्सेना/पटना(बिहार)। बीते 18 फरवरी को शाम ४ बजे से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन सामयिक परिवेश पत्रिका के महाराष्ट्र (Maharashtra) अध्याय के पटल पर आयोजित किया गया, आदि।
जिसमें मुख्य अतिथि गायक धर्मेन्द्र दुबे, सभाध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा ‘नमन’ के साथ साथ ममता मेहरोत्रा(प्रधान संपादक/सह राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्याम कुँवर भारती (संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार), समीर परिमल (संपादक), निक्की शर्मा “रश्मि”(वरिष्ठ सलाहकार), आर बी सिंह (राज्य प्रभारी), नीलोफ़र फ़ारूक़ी तौसीफ़ (उप संपादक), वीना आडवानी”तन्वी” (सलाहकार), श्रद्धा गुप्ता (सलाहकार), श्रीराम शर्मा (सलाहकार ) आदि की उपस्थिती में वीना आडवानी तन्वी नागपुर से सरस्वती वंदना की शुरूआत की।
इसलिए अवसर पर पत्रिका के संपादक श्याम कुंवर भारती ने देवी गीत गाकर फागुन विषय पर होली के गीतो का आगाज किया। इस कड़ी में श्रद्धा गुप्ता गोरेगांव मुम्बई, आदि।
आर बी सिंह खूँटातोड़ कल्याण/मुंबई, डॉ मंजु गुप्ता वाशी नवी मुंबई से, कुमारी गुड़िया गौतम जलगांव महाराष्ट्र के अलावा अवधेश विश्वकर्मा नमन, कौशाम्बी ने एक से बढ़कर एक फागुन कविता और गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
580 total views, 1 views today