सामुदायिक भवन पर कब्जा के खिलाफ कॉलोनीवासियों ने खोला मोर्चा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गोमिया प्रखंड के हद में कथारा पंचायत के रेलवे कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा के खिलाफ कॉलोनीवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। कॉलोनी वासियों ने इससे संबंधित कथारा पंचायत के मुखिया के नाम एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र लगभग आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित किया है।

रेलवे कॉलोनी वासियों द्वारा मुखिया के नाम प्रेषित पत्र में कहा गया है कि रेलवे कॉलोनी फुटबॉल मैदान के समीप सरकार द्वारा वर्षों पूर्व एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था, ताकि यहां किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम, वैवाहिक कार्यक्रम, सामूहिक गोष्टी सहित अन्य कार्यक्रमों को सुचारू रूप से किया जा सके।

पत्र में कॉलोनीवासियों ने कहा है कि उन्हें दुखी मन से यह कहना पड़ रहा है कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में स्थानीय एक दबंग किस्म के रहिवासी द्वारा खानापूर्ति कर सिलाई केंद्र के नाम पर इसका व्यक्तिगत हित के लिए उपयोग किया जा रहा है।

जिसके कारण कॉलोनी वासियों को परेशानी झेलना पड़ रहा है। इसे लेकर सामाजिक हित को देखते हुए कॉलोनी वासियों द्वारा उक्त सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त कराने का आग्रह किया गया है।

पत्र की प्रति अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो मुख्यालय तेनुघाट, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा अंचल पुलिस निरीक्षक गोमियां के अलावा ओपी प्रभारी कथारा को प्रेषित किया गया है।

प्रेषित पत्र में रेलवे कॉलोनी रहिवासी गुलाम रब्बानी, प्रेम यादव, धर्मेंद्र प्रसाद, जानकी मरांडी, सुरेंद्र, उपेंद्र कुमार, रामजीत कुमार, मनीष कुमार, मजीद अंसारी, कृष्णा चौहान, राहुल कुमार, करीम अंसारी, श्याम भुईयां, संजीत कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, शंभू सिंह सहित 20 रहिवासियों का हस्ताक्षर है।

 316 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *