मंत्री और विधायक के उद्घघाटन के बाद भी नहीं मिल पाया जलापूर्ति योजना का लाभ

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद ने फुसरो नगर क्षेत्र में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बीते 15 नवंबर को राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के द्वारा ऑनलाइन उद्घघाटन के बावजूद अभी तक फुसरो वासियों को जलापूर्ति योजना का लाभ मिलना शुरू नही हो पाया है।

ज्ञात हो कि, फुसरो नगर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को लगभग पांच वर्ष पूर्व नई जलापूर्ति परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो अबतक अधूरी है। फुसरो की नई जलापूर्ति परियोजना के लिए वर्ष-2010 में ही झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने डीपीआर बनाई थी।

उसके बाद राकड्रिल इंडिया कंपनी को निर्माण कराने का ठेका मिला। संवेदक के द्वारा फेवर ब्लॉक बिछाने के क्रम में कार्य के दौरान गईता के हल्की चोट से ही पाइप क्षतिग्रस्त हो जाता है। इस पर पाइप के गुणवता पर भी सवालिया निशान उठता है। स्थानीय रहिवासियों ने इसकी गुणवत्ता की जांच की मांग किया है।

जलापूर्ति के लिए यहां नगर परिषद के साथ ही सीसीएल स्तर से भी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी रहिवासियों को दामोदर नदी और करगली फिल्टर प्लांट से साइकिल, ठेला व बाइक से पानी लाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है।

फुसरो बाजार क्षेत्र में पास स्थित दामोदर नदी तट पर बने इंटेकवेल से स्थानीय नया रोड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व टंकी के जरिए जलापूर्ति की जाती है। यहां जलापूर्ति ठप्प होना कोई नई बात नहीं है।

जानकारी के अनुसार फुसरो नगर क्षेत्र में कुल 28 वार्ड हैं। फिलहाल मात्र छह वार्ड में ही नगर परिषद की ओर से जलापूर्ति की जाती है। शेष 22 वार्डों की जलापूर्ति व्यवस्था सीसीएल के अधीन है। नगर परिषद की ओर से पानी सप्लाई वार्ड 15, 21, 22, 23, 25 व 26 में की जाती है। हर वार्ड की आबादी लगभग तीन हजार है।

फुसरो नगर के वार्ड 11 अंतर्गत है न्यू ढाको बस्ती। जहां के रहिवासी नाला के पानी पर निर्भर हैं। यहां के रहिवासी अमलो चेकपोस्ट के समीप बहने वाले बगलता नाला के पानी से नहाने व कपड़े धोने का कार्य करते हैं। वहीं फील्ड क्वायरी, जवाहरनगर व रांची धौड़ा में भी पेयजल की भीषण समस्या है। यहां की कॉलोनीयों में सीसीएल की ओर से भी नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं किए जाने से रहिवासी पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं।

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र प्रबंधन ने लगभग दो करोड़ रुपये खर्च कर सुभाषनगर में पाइपलाइन बिछवाई है, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त पाइपलाइन से पानी सप्लाई नहीं की जा रही है। न्यू ढाको बस्ती सहित फील्डक्वायरी, जवाहरनगर व रांची धौड़ा के रहिवासी सीसीएल के वाटर टैंकर के इंतजार में रहते हैं। इन इलाकों में सीसीएल का वाटर टैंकर आता है। रहिवासियों के बीच पानी भरने को आपाधापी मच जाती है।

सुभाषनगर व कारो बस्ती में भी स्थानीय रहिवासी पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। यहां अमलो सवाड़ी का रा-वाटर सप्लाई किया जाता है, वह भी अनियमित।

फुसरो नगर परिषद चेयरमैन राकेश सिंह के अनुसार फुसरो की नई जलापूर्ति परियोजना का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। रहिवासी पानी लेने के लिए कनेक्शन का आवेदन दें। कार्य को जल्द ही पूराकर जलापूर्ति कराई जाएगी। उसके बाद इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या का पूर्णरूप से समाधान हो जाएगा।

 65 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *