विद्यालय स्थापना का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा व् संस्कार देना-पुष्कर शर्मा

अनपति देवी विद्यालय में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो-चंद्रपुरा मार्ग पर सिंह नगर के समीप विद्यालय अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक अगस्त को संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्कृत, अंग्रेजी और वैदिक गणित विषय से संबंधित प्रश्न पुछे गये।

जानकारी के अनुसार संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में कस्तूरबा संकुल के 6 विद्यालयों के लगभग 130 भैया बहनों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह समाजसेवी पुष्कर शर्मा ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विद्यालय की भैया बहन अपने मेहनत के बल पर अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय कामेश्वर शर्मा ने उक्त विद्यालय की स्थापना की थी। विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा व् संस्कार देना है। इसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय के शिक्षक साधुवाद के पात्र है।

विद्यालय संस्थापक स्वर्गीय कामेश्वर शर्मा के पुत्र वधू दीप्ति शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना चाहिए। इन्हें शिक्षा के माध्यम से सबल बनाने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों का शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक रूप से सर्वांगीण विकास करना विद्या भारती का लक्ष्य है।

एसडीओसीएम के पीओ शैलेश प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज के साथ राष्ट्र को भी बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है। उसे स्वयं में छिपी प्रतिभा को पहचान कर निखारना होता है। विद्यालय इस कार्य में उनकी सहायता करती है।

जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित थी। तीनों कक्षाओं में शिशु वर्ग, बाल वर्ग और किशोर वर्ग के भैया बहनों की प्रतियोगिता संपन्न हुई। अतिथियो द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को मेडल व् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने किया।

मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, अभिभावक प्रतिनिधि रीमा सिंह, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय, कस्तूरबा संकुल प्रमुख रंग सुमन सिंह, ढोरी स्टाफ क्वार्टर के प्रधानाचार्य परमानंद सिंह, मकोली के गणेश कुमार पाल, पिछरी के झरना चटर्जी, ढोरी विद्यालय के अध्यक्ष ओम शंकर सिंह, फुसरो नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 82 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *