आठवें दिन तेनुघाट (बायां तट) पीएचईडी प्लांट का ताला खुला

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट ओपी (OP) प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के पहल से स्थानीय ग्रामीण महिलाओं, संवेदक तथा समाज सेवी अशोक यादव और कमल लोचन सिंह की उपस्थिति में समझौता वार्ता हो जाने के बाद 17 अगस्त को तेनुघाट नं 3 स्थित पी.एच.ई. डी. प्लांट तथा पंप हाउस का ताला खोल दिया गया।

पिछले 9 अगस्त से ही तेनुघाट नं 3 से सटे करमाटांड़ की महिलाओं द्वारा अपने गाँव में पानी का कनेक्शन देने की मांग करते हुए दोनों स्थानों पर ताला जड़ दिया गया था। जिसके फलस्वरूप नयी जलापूर्ति व्यवस्था के साथ साथ पुरानी जलापूर्ति व्यवस्था भी बाधित हो गई थी।

ऐसे में तेनुघाट नं 2 एवं 3, सरहचिया तथा करमाटांड़ में भी पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी थी। आंदोलनकारी महिलाओं की मांग थी कि जब तक सक्षम प्राधिकार द्वारा पानी कनेक्शन का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, तबतक तालाबंदी जारी रहेगी।

इस संबंध में साड़म पूर्वी पंचायत की मुखिया रहमतुन निशा के द्वारा भी महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया था। परन्तु वे लोग मानने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में पेयजल संकट से त्रस्त जनता के बीच आपसी टकराव की स्थिति पैदा हो रही थी।

इसी बीच 17 अगस्त को स्थानीय रहिवासियों के प्रयास तथा तेनुघाट ओपी प्रभारी के पहल के फलस्वरूप एक समझौता का माहौल तैयार किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाएं अपने वार्ड सदस्या वीणा देवी के नेतृत्व में तेनुघाट ओपी पहुँचीं।

जहाँ संवेदक सुजीत कुमार सिन्हा द्वारा पीएचईडी के कनीय अभियंता तथा गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष यह मौखिक आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उनके गाँव में पानी का कनेक्शन पहुँचा दिया जाएगा।

इसी शर्त के साथ महिलाओं द्वारा तेनुघाट ओपी में ठेकेदार के कर्मचारी को चाभी सौंप दिया गया। इस मौके पर संवेदक एवं जेई के अलावा समझौता वार्ता में समाजसेवी अशोक यादव (झिरकी), संजय सिंह, विंध्याचल सिंह, कमलेंदु श्रीवास्तव, सुखलाल यादव, गणपत यादव, संतोष प्रसाद, कमल लोचन सिंह आदि मौजूद थे।

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *